बाहर से आने वाले प्रवासियों को बस स्टॉप तथा स्टेशन पर किया जाएगा टीकाकृत
•घुमंतु एवं भिखारियों का भी टीकाकरण
•केयर इंडिया ने जिले के 20 प्रखंड में 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की है
•जिले में अब तक 26.35 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
मधुबनी दीपावली एवं छठ में बड़ी संख्या में प्रवासी जिले में लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से निजात के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । टीकाकरण अभियान के शत प्रतिशत सफलता के लिए जोर शोर से लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी लोगों को टीकाकृत किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए चिह्नित रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, निधि चौक पर टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकृत करने की योजना है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैसे लोग जो घुमंतु या भिखारी हैं अथवा बाहर के जिले व अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर को चिह्नित कर टीकाकृत करने की योजना है। वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के द्वारा जिले में अब तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 20 प्रखंडों में 9 टू 9 टीकाकरण केन्द्र संचालित किया गया है। जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले में 32 लाख लोगों को टीकाकरण करने की योजना है। अब तक 19.68 लाख लोगों को प्रथम डोज तथा 6.66 लाख लोगों को दूसरे डोज का टीका दिया जा चुका है। दिसंबर तक सभी लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाने की योजना है।
साधु-संत व घुमंतु भिखारियों का किया जायेगा टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिले में वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर टीकाकरण अभियान चल रहा है। ऐसे में हर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया बिना पहचान पत्र वाले लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैसे नागरिक जिनके पास कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है तथा खानाबदोश श्रेणी अर्थात् साधु- संत, जेल में कैद कैदी, मानसिक रोगी, सड़क किनारे भिखारी, वृद्धाश्रम एवं पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे लोग एवं अन्य चयनित योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा।
जिले में अब तक 26.35 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण:
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया जिले में अब तक 26 लाख 35 हजार 190 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 19,68,512 लोगों को प्रथम डोज व 6,66,678 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।. जिसमें 11,80,908 पुरुष एवं 14,53,687 महिला को टीकाकृत किया गया है। टीका लेने वाले में 22,63,317 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की 3,71,823 डोज दी गयी है। वहीं 18 से 44 उम्र के 14,79,348 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 5,97,923 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,57,919 लोगों को टीका लगाया गया है।