टाइगर टीका एक्सप्रेस से घर- घर दिया जा रहा कोरोना का टीका
-छूटे हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जिला में 300 टाइगर टीका एक्सप्रेस का किया जा रहा संचालन
-पहले दिन करीब 10,000 लोगों को दी गई वैक्सीन
दरभंगा जिला में कोरोना वायरस से रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लायी गई है। लिहाजा अधिक से अधिक लोगों को डोज देने के लिए टाइगर टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है। टीम की ओर से वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को घर घर जाकर टीका की पहली व दूसरी डोज़ दी जा रही है। इस अभियान से उन लोगों को लाभ मिल रहा है, जो किसी कारण से विभिन्न सत्र स्थलों पर टीका लेने के लिए नहीं पहुंच सके। खासकर कामकाजी महिला, बुजुर्ग को पूछ- पूछ कर कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश से प्रत्येक प्रखंडों में बाइक से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसको टाइगर टीका एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। बाइक पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एक एएनएम को टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया के पहले दिन सोमवार को 10 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकृत किया गया।
रोजाना 27 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का दिया लक्ष्य;
डीआईओ डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि जिला में के सभी प्रखंडों में टाइगर टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है। इसका लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रखा गया है। ताकि जिला को मिले 27 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। बताया कि जिला में करीब 300 टीमों को रोजाना 27 हज़ार लोगों को पहला व दूसरा डोज़ देने का लक्ष्य दिया गया है। इसे लेकर रोजाना शाम इसकी समीक्षा की जाएगी ताकि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा सके।
26. 11 लाख लोगों को दिया गया पहला डोज़;
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में अब तक 26 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ दी जा चुकी है। वहीं 7 लाख 42 हजार लोगों का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इस प्रकार लक्ष्य के 40% लोगों को दूसरी डोज़ अभी तक दी जा चुकी है। इसकी संख्या बढ़ाने को लेकर विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है।
टीकाकरण आंकड़ा में होगी बढ़ोतरी;
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में लोगों को घर घर जाकर वैक्सीन देने के लिए टाइगर टीका एक्सप्रेस चलायी जा रही है। इससे टीकाकरण आंकड़ा में निश्चित बढ़ोतरी होगी। पर्व त्यौहार के समय भीड़भाड़ के मद्देनजर संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसको देखते हुए विभाग की ओर से यह पहल की गयी है.