शहर के प्रमुख छठ घाटों पर कोरोना जांच व टीकाकरण की होगी सुविधा
-विभिन्न प्रखंडों के छठ घाटों पर भी वैक्सीनेशन एवं जांच को ले दिया निर्देश
-संध्याकालीन एवं सूर्योदय पर अर्घ्य देने के दौरान कार्य के संपादन को ले चिकित्सा कर्मी को दी गई ज़िम्मेदारी
दरभंगा स्वास्थ्य विभाग की ओर से छठ पर्व के अवसर पर लोगों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न छठ घाटों पर की गई है। यह सुविधा संध्याकालीन एवं सुबह में विभिन्न छठ घाटों पर मौजूद लोगों के लिए मुहैया कराई गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदेह होने पर अपना सैम्पल दे सकता है।
साथ ही कोरोना से रक्षा के लिए वैक्सीन का डोज ले सकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा 10 एवं 11 नवंबर को की गई है। टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों के लिए यह व्यवस्था की गई है, जो किसी कारण से कोरोना का टीका नहीं ले पाए हो। वह व्यक्ति छठ घाटों पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। टीकाकरण के लिए लोगों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। बताया कि या टीकाकरण एवं कोरोना सैंपल जांच का कार्य शहर के नौ प्रमुख छठ घाटों पर किया गया है। इसके अलावा विभिन्न प्रखंड के प्रमुख घाटों का भी चयन किया गया है। इसे लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बाहर से आने वाले परदेसियों के लिए विभाग ने की पहल-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया छठ पर्व को लेकर बाहर से लोग जिला में आएंगे। इसे लेकर यय व्यवस्था शुरू की गई है। ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूट ना पाए। कहा कि संक्रमण के मद्देनजर विभाग की ओर से यह पहल की गई है। कोरोना से रक्षा के लिए लोगों का टीकाकरण जरूरी है। इसे अति आवश्यक समझा जाए। लोगों के हित में छठ पर्व के अवसर पर संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए विभाग ने यह कार्यवाही की है। छठ घाटों पर किसी प्रकार की सर्दी, खांसी या अन्य समस्या होने पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों से संपर्क करने पर कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित लोगों को उचित परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा घाटों पर पहला एवं दूसरे डोज़ से छूटे हुए सामान्य लोग भी इस अवसर पर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं।
कोविड के मद्देनजर घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें-एसडीओ
छठ महापर्व को भली-भांति संपन्न कराने को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा सदर अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों/व्यक्तियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को लेकर निदेशित किया गया तथा कोविड 19 से बचाव को लेकर घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करने हेतु सुझाव दिया गया।