पहले वैक्सीन लेने में होती थी झिझक, अब संशय हो गया दूर
-घर पर ही स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया कोरोना का टीका
-पूरे परिवार के सदस्य कोरोना से रक्षा के लिए हुए टीकाकृत
-वायरस से रक्षा के लिए खुद के टीकाकरणके बाद निभाया सामाजिक दायित्व
दरभंगा जिला में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का काम संचालित किया जा रहा है। अधिकांश लोग अब टीका लेने के लिए जागरूक हो चुके हैं। सदर प्रखंड के कबीरचक निवासी संतोष कुमार की उम्र 60 साल की है। शुरुआती दौर में वैक्सीन लेने से डर रहे थे। अब जबकि आसपास के अधिकांश लोग पहला डोज़ ले चुके हैं। सामान्य लोगों में टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की शारीरिक समस्या नहीं होने पर अब संतोष भी टीकाकरण के लिए आगे आए। सोमवार को उन्होंने भी कोरोनारोधी टीका की पहली डोज़ ले ली। बुजुर्ग निकट के टीकाकेंद्र जाने की स्थिति में नहीं थे। लिहाजा प्रखंड के हेल्थ मैनेजर रेवती रमण से घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था करने को कहा। विभाग की ओर से सोमवार को घर पर हो टीका देने की व्यवस्था की गई। दोपहर बाइक से आए टीका कर्मियों ने बुजुर्ग संतोष एवं उनके पूरे परिवार को कोरोना से रक्षा के लिए पहला डोज़ दिया। संतोष ने बताया समय आने पर वह दूसरा डोज़ भी ले लेंगे।
बढ़ती उम्र में टीका लेने के बाद कुछ हो ना जाए:
बिजली विभाग से सेवानिवृत्त संतोष ने कहा कई महीनों से टीकाकरण का कार्य जारी है। घर में उनका पुत्र एवं पुत्रवधू वैक्सीनेशन के लिए बार-बार कह रहे थे। साथ ही मीडिया के माध्यम से भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया जा रहा था। बावजूद उनके मन में डर था कि बढ़ती उम्र में टीका लेने से शारीरिक समस्या ना हो जाए। इसलिए सदस्यों के कहने के बावजूद शुरू में टीका लेने से कतरा रहा था । बाद में आसपास के लोगों ने भी वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लिया। लिहाजा उसके मन में भी धीरे-धीरे वैक्सीनेशन के प्रति विश्वास जाग गया। परिणामस्वरूप टीका लेने के लिए राजी हो गए। बताया पहला डोज़ लेने के बाद कुछ भी समस्या नहीं होने पर सामान्य रूप से सभी कार्य कर रहा हूं।
आसपास के लोगों को टीका लेने के लिए करूंगा जागरूक:
बुजुर्ग संतोष ने बताया कि वैक्सीनेशन लेने के बाद उनके मन में कोरोना के प्रति बचाव के लिए विश्वास की भावना बढ़ गई है। कहा कि रोज शाम को पड़ोसियों का उनके घर में आना जाना रहता है। लिहाजा जो व्यक्ति अभी तक टीका नहीं लिए होंगे उनको वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करूंगा। बुजुर्ग ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों में टीकाकरण के लिए जागृति आए। कहा कि इसमें सभी लोगों का साथ मिले। सभी के सहयोग से आसपास के सभी 18 वर्ष व उससे अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा।
टीका लेने के बाद भी मास्क का करूंगा इस्तेमाल:
बुजुर्ग संतोष ने बताया कोरोना का टीका लेने के बावजूद प्रोटोकॉल का अनुपालन करूंगा। बाजार जाने की स्थिति में मास्क पहनना कभी नहीं भुलूंगा। साथ ही अन्य सामानों को छूने पर तुरंत अपने हाथ को सैनिटाइजर से साफ करूंगा। इस प्रकार विभागीय निर्देश से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की संभावना कम होगी। इसमें अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।