Breaking News

 दरभंगा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योजनाबध्द तैयारी आवश्यक : वसीम (निशुल्क कोचिंग में पुस्तक वितरण)  युग प्रतिस्पर्धा का युग है रोजगार पाने के हर क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा अनिवार्य हो गया है।

दरभंगा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योजनाबध्द तैयारी आवश्यक : वसीम
(निशुल्क कोचिंग में पुस्तक वितरण)
युग प्रतिस्पर्धा का युग है रोजगार पाने के हर क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा अनिवार्य हो गया है। ऐसे समय में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योजनाबद्ध तैयारी आवश्यक है उक्त बातें श्री वसीम अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा ने कही । श्री वसीम स्थानीय सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में संचालित निशुल्क कोचिंग के छात्र छात्राओं के बीच पुस्तक वितरण के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटना चक्रों की जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की कुंजी है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य ने कहा कि निशुल्क कोचिंग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से संचालित है। विगत वर्षों में इस केंद्र का परिणाम उत्साहवर्धक रहा है। डॉ अहमद ने कहा कि इस समय सी०टेट एवं दरोगा बहाली के लिए निशुल्क कोचिंग चल रहा है। इसमें पुस्तके एवं अन्य पाठ सामग्री भी निशुल्क दी जाती है। डॉक्टर बजाहत, मोहम्मद साकिर हुसैन, मोहम्मद इरतेजा, मोहम्मद सोहेल आदि ने प्रतियोगिता परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री विपिन कुमार सिंह एवं मोहम्मद रजाउल्लाह ने पुस्तक वितरण में सहयोग किया। धन्यबाद ज्ञापन मोहम्मद कमरुद्दीन ने किया।

दरभंगा news24live ajit kumar singh…

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …