Breaking News

विश्वविद्यालय समारोह में भाग लेंगे कुलाधिपति फागू चौहान दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नागेंद्र झा स्टेडियम मे कल 12 नवम्बर को आयोजित हो रहे दशम् दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

दीक्षांत समारोह को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ विश्वविद्यालय

समारोह में भाग लेंगे कुलाधिपति फागू चौहान

दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नागेंद्र झा स्टेडियम मे कल 12 नवम्बर को आयोजित हो रहे दशम् दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के भवन और परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग-बिरंगी बिजली की चकाचौंध से पूरा विश्वविद्यालय परिसर जगमगा रहा है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि महमहिम कुलाधिपति फागू चौहान होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा रहेंगे। समारोह में मुख्य वक्ता नैक के कार्यपालक अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. बी.एस. चौहान रहेंगे। डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर आज पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रति-कुलपति प्रो. जय गोपाल, डीएसडब्लु प्रो. रतन कुामर चौधरी, कुलानुशासक डॉ. अजीत कुमार चौधरी, कुलसचिव निशीथ कुमार राय, सिण्डीकेट-सिनेट के सदस्य, डीन, विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, विद्वत परिषद् के सदस्यगणों ने भाग लिया

दरभंगा news24live.com

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …