Breaking News

ज़िला में लक्ष्य के अनुरूप 78 प्रतिशत लोगों ने लिया पहला डोज, 59 प्रतिशत को दिया दूसरा डोज़

ज़िला में लक्ष्य के अनुरूप 78 प्रतिशत लोगों ने लिया पहला डोज, 59 प्रतिशत को दिया दूसरा डोज़

-अब तक 34 लाख से अधिक लाभार्थियों को दिया पहला व दूसरा डोज़

-टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आज चलाया जाएगा महा अभियान

-वैक्सीनेशन में पिछड़े कुछ प्रखंडों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

दरभंगा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 60 हज़ार से अधिक लोगों को डोज़ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर विभिन्न सत्र स्थलों पर कोरोना टीकाकरण महा-अभियान का आयोजन होगा। इसे लेकर विभाग नेे तैयारी पूरी कर ली है।  टीकाकरण महा अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे। साथ ही दूसरे डोज़ सेे छूटे लोगों को टीकाकृत करनेे का निर्देश दिया गया है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना टीकाकरण महा-अभियान के तहत दूसरे डोज के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही, जिन्हें कोरोना टीका का पहला डोज भी नहीं मिला है, उन्हें भी टीका दिया जाएगा। जिलाा प्रतिरक्षण पदाधिकारी  स्वास्थ्य डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने नौ दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान संचालित करने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य कर्मी, आशा, सेविका एवं शिक्षकों को टीकाकरण में जागृति लाने को कहा-
डीआईओ ने कहा कि महाभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज़ देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में सहयोग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आशा, आंगनबाड़ी सेविका  एवं शिक्षक को लगाया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है। इनको अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की महत्ता बताकर केंद्र पर लाने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका दिया जा सकेगा।

60 हजार लोगों को डोज़ देने का लक्ष्य-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 60 हज़ार लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। महा अभियान के साथ सभी पीएससी, शहरी क्षेत्र एवं मोबाइल टीम की ओर से लोगों को डोज़ दी जाएगी। जिला में करीब तीन सौ मोबाइल टीम घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ देंगे। बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महा अभियान को लेकर एएनएम एवं आशा को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूक करने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा सके।

अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने को लेकर कुछ पीएससी को दिया निर्देश-
डीआईओ ने बताया कि टीकाकरण अभियान में कुछ पीएचसी पीछे रह गए हैं। उनको अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लिए कहा गया है। बताया कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी कुछ लोग टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं। इसके लिए  जागरूकता फैलाने को कहा गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अनुसार जिला में कुल 27 लाख लोगों को टीकाकरण किया जाना था। प्रथम डोज़ का लक्ष्य करीब- करीब पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे डोज़ के लक्ष्य प्राप्ति के लिए  प्रयास जारी है। कहा कि अभी तक करीब 78 प्रतिशत को प्रथम व 59 प्रतिशत लाभार्थियों को दूसरा डोज़ दिया गया है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …