मुक्त बाल बंधुआ मजदूर के बीच तत्कालिक सहायता राशि के डी. डी का किया गया वितरण
दरभंगा:- बाल बंधुआ मजदूरी से बचपन बचाओ आंदोलन की पहल पर दिल्ली से मुक्त कराए गए दरभंगा जिला के पांच बच्चों के नाम से जिलाधिकारी वेस्ट दिल्ली के द्वारा जारी बाल बंधुआ मजदूरी पुनर्वास के तहत तत्कालिक सहायता राशि के डी.डी का वितरण बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से किया जा रहा है । मंगलवार को तत्कालिक सहायता राशि के तहत तीन बच्चों को बीस – बीस हजार का डी. डी प्रदान की गई इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी उपस्थित रहे, बचपन बचाओ आंदोलन मुक्त बच्चों के पुनर्वास हेतु जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है ताकि बच्चे बाल श्रम की चंगुल में ना धकेले जाय।