Breaking News

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बिहार प्रांत का २० वा प्रांतीय अधिवेशन बेतिया में बहुत धूम धाम से संपन्न हुआ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बिहार प्रांत का २० वा प्रांतीय अधिवेशन बेतिया में बहुत धूम धाम से संपन्न हुआ जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लाखोटिया ,राष्ट्रीय सचिव रेखा लाखोटिया ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा मीना गुप्ता ,प्रांतीय अध्यक्ष मीना तोदी सचिव रानी झुनझुनवाला,और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया समेत सभी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उपस्थित रही। बिहार प्रांत की 30 शाखाओं से लगभग ३०० सदस्या अलग अलग रंगो की साडी में सुसोभित हो रही थी। सभी शाखा के उत्कृष्ट कार्यों का सबको इनाम भी मिला। नीलम पंसारी को श्रेष्ठतम अंचल उपाध्यक्ष एवं मधु सराओगी को श्रेष्ठ प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख के पुरस्कारों से नवाजा गया। पुरस्कार पाकर नीलम पंसारी, अंचल उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं क्योंकि मेरी अंचल की 6 शाखाओं ने मेरे निरंतर प्रयास से काफी अच्छा काम किया जिसमें दरभंगा एवं बेगूसराय शाखा को 10-10 पारितोषिक प्राप्त हुए साथ ही समस्तीपुर एवं घोधरडीहा शाखा को भी पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठतम शाखा पुरस्कार एवं श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार किरण बूबना अध्यक्ष दरभंगा शाखा ने प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त कर किरण बूबना ने कहा की कोरोना महामारी के विकट काल में भी हमारी शाखा ने काफी समाज सेवा के कार्य किए जिसमें मुझे अपनी सभी शाखा सदस्यों का काफी सहयोग प्राप्त हुआ  भविष्य में भी हमारी शाखा निरंतर समाज सेवा का कार्य करती रहेगी। समाज में नारी शक्ति बढ़-चढ़कर समाज सेवा का कार्य करें यही हमारी अभिलाषा है। सर्वश्रेष्ठ शाखा सचिव जागृति केडिया,गार्डेन क्वीन डा• लता खेतान,आपदा विपदा सहयोग प्रांतीय पुरस्कार,स्वास्थ्य सहायता पुरस्कार,कोविद १९ निरंतर भोजन सेवा पुरस्कार प्राप्त हुए साथ ही अंगदान रैली में चित्र प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन अवार्ड, वाक् प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी गुप्ता,द्वितीय अनुराधा अग्रवाल,तृतीय नीलू सर्राफ ,नृत्य में प्रांतीय स्तर पर प्रथम प्रियंका अग्रवाल कविता लेखन में प्रांतीय स्तर पर अनुराधा अग्रवाल ने भी सर्टिफिकेट प्राप्त किए ये सभी हमारी शाखा की सभी सदस्यो की मेहनत का नतीजा था। हमारी प्रांतीय अध्यक्षा के स्लोगन~
सबका साथ सबका विकास के अनुरूप दो साल इसी मंत्र के साथ काम किया जिसका पुरस्कार हमे अधिवेशन में मिला। बेतिया का आतिथ्य भी काबिले तारीफ था दरभंगा से १० सदस्य बेतिया गए थे। अधिवेशन में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती लता खेतान,अंचल उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम पंसारी,प्रांतीय बाल विकास प्रमुख मधु सरावगी,पूर्व अध्यक्ष सुलोचना केडिया एवं उर्मिला सुरेका ,अध्यक्ष किरण बूबना,सचिव जागृति केडिया,बाल विकास प्रमुख सुनीता अग्रवाल,नीलम जैन तथा द्रोपदी वर्मा ने शिरकत की।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …