Breaking News

 लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी दरभंगा में दो दिवसीय 29 वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया गया।

लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी दरभंगा में दो दिवसीय 29 वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया गया।

उद्घाटनकर्ता के रूप में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व मेयर वैजयंती देवी खेड़िया, वाणिज्य-कर संयुक्त आयुक्त देवानंद शर्मा, उप चुनाव पदाधिकारी समेत दरभंगा शहर के गणमान्य डॉक्टर, शिक्षाविद, व्यवसायी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में शहीद सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धान्जलि दी गयी। सुबह की खिली धूप में पुष्प प्रेमियों ने जमकर लुफ्त उठाया। युवतियों और नौजवानों का झुंड पौधों के संग सेल्फी खिंचाकर मस्ती करते दिखे।
आरम्भ मे अध्यक्षा लता खेतान ने अतिथियों का स्वागत किया. स्कूल के छात्रों को चित्र कला, ट्रे गार्डेनिंग और फ्लावर पाट प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार दिया गया.
CDS विपिन रावत एवं अन्य दिवंगत शहिदों को श्रद्धांजलि देती उत्तरी
संस्था के महासचिव विनोद कुमार सरावगी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह २९ वी पुष्प प्रदर्शनी हमारे सभी सदस्यों के अथक परिश्रम के कारण सम्भव हो सकी जिसमे विज्ञापन दाताओ का सहयोग अविस्मरणीय हैं. Clean Darbhanga: Green Darbhanga को हम संकल्पित है.
श्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किृया गया. ३०० से अधिक ग्रुप मे विभक्त पौधों को गुणवता के लिए अलग अलग अंक प्रथम द्वितिय,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के अंक दिए गये.
सर्व श्रेष्ठ एवं प्रतिभागियों का पुरस्कार सुश्री इरा अरोड़ा को मिला. दूसरे स्थान पर कुमुद कुमारी रही.
Best Roof Garden- Dr Usha Jha
Best Ground Garden – Naveen kumar Bairoliya को दिया गया.
Green Achiever Award – Rotory Club of Mithila को हरियाली विकास मे अग्रणीय भूमिका के लिए मिला.
Green Thumb Award :
Dr RB KHETAN, DR KNP SINHA, DR USHA JHA & Sri Shiv Bhagwan Gupta को इसलिए दिया कि उन्होने सिर्फ प्रदर्शन के लिए अपने खूबसूरत पौधे दिए न कि प्रतिभागियों के रुप मे.
आज तुलसी पूजन दिवस भी है इसलिए संस्था की ओर से तुलसी विवाह की झांकी भी प्रस्तुत की गई।तुलसी के महत्व की चर्चा भी गयी।

Check Also

सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक शूट 

🔊 Listen to this सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक …