पब्लिक वेलफेअर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा में चल रहे खेल महोत्सव 2021 के दूसरे दिन भी छात्र छात्राओं ने दिखाया खेल में अपना हुनर
पब्लिक वेलफेअर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा का बाजितपुर मैदान में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन भी छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना अपना हुनर दिखाए ।
महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी,रस्साकस्सी , बैडमिंटन आदि खेलों का हुआ आयोजन।
वही छात्रा रस्साकस्सी खेल में( पिंक इलेवन गर्ल्स) vs (स्काई इलेवन गर्ल्स) के बीच मुकाबला खेला गया।
इस रस्साकस्सी में में स्काई इलेवन ने पिंक इलेवन को मात देकर विजेता बनी।
वही कबड्डी मैच में( रेड बुल्स) vs (रेड राइडर्स )के बीच मुकाबला खेला गया मुकाबला अधिक रोमांचक रहा। जिनमें रेड बुल्स टीम ने रेड राइडर्स को हराकर जीत दर्ज कर विजेता टीम बनी।
दोपहर बाद छात्राओं का बैडमिंटन में हुए मैच में स्काई इलेवन vs पिंक इलेवन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें जिसमें स्काई इलेवन टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।
खेल महोत्सव के आखिरी दिन गोला फेंक मैच का आयोजन रेड राइडर्स vs रेड बुल्स ओर पिंक इलेवन टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
स्कूल के प्राचार्य शालेंद्र कुमार ने कहा कि महोत्सव के समापन के दिन छात्रों के लिए 100 मीटर और गर्ल्स के लिए 80 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
सभी खेलों में विजेता टीम को खेल महोत्सव के अंतिम दिन सभी विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव में दुसरे दिन विद्यालय के निर्देशक सुखलाल सहनी , प्राचार्य शैलेंद्र कुमार यादव खेल महोत्सव के संरक्षक विक्रांत कुमार तथा खेल अधिकारी प्रशांत कुमार और मो. मोजाक्किर ने मैदान में छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
इस मौके स्कूल के शिक्षक अनिता देवी,समीना खातून, राखी कुमारी, श्रीकान्त कुमार के साथ सहयोगी सचिन कुमार, उल्फत फैज मोहम्मद,रितेश कुमार,चंदन कुमार आदि मौजूद रहें।