Breaking News

प्रशिक्षणों से महिलाएं होंगी आत्मविश्वासी व स्वावलंबी, उनके सपनों को भी लगेगा पंख- डा चौरसिया

सी एम कॉलेज के इग्नू तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा द्वारा संचालित सिलाई- कटाई प्रशिक्षण शिविर संपन्न

प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में डा राजीव, डा चौरसिया, डा आलोक, डा अंजू, डा प्रेम कुमारी व विजय पासवान आदि ने रखे महत्वपूर्ण विचार

60 दिनों के प्रशिक्षण में सहभागी सभी 25 लड़कियों एवं महिलाओं को संस्था की ओर से दिया गया प्रमाण पत्र

अगला सिलाई- कटाई प्रशिक्षण शिविर बाजितपुर- किलाघाट, दरभंगा में 8 जनवरी से होगा प्रारंभ

प्रो विश्वनाथ झा ने अपने पेंशन की राशि से दो और सिलाई मशीन देने की घोषणा की

बच्चियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सिलाई- कटाई प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाना सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास- डा राजीव

अपनी कुशलता एवं हौसला के साथ श्रम करते हुए पसीना से नहाना ही असली पूजा- प्रो विश्वनाथ

समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के उत्थान से ही समाज में खुशहाली एवं राष्ट्र में समृद्धि संभव- डा अंजू

दलितों, पिछड़ों, गरीबों व अल्पसंख्यकों की तरक्की से पूरे समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव- डा आलोक

ऐसे प्रशिक्षणों से महिलाओं में आत्मविश्वास एवं आय की प्राप्ति सहज और सुगम- डा प्रेम कुमारी

सिलाई- कटाई जैसी तकनीकी प्रशिक्षणों से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बल- विजय पासवान

प्रशिक्षणों से महिलाएं होंगी आत्मविश्वासी व स्वावलंबी, उनके सपनों को भी लगेगा पंख- डा चौरसिया
सी एम कॉलेज, दरभंगा के इग्नू अध्ययन केन्द्र तथा डा प्रभात दास फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में दलित, पिछड़े, गरीब एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर- किलाघाट, दरभंगा में चल रहे 60 दिवसीय सिलाई- कटाई प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में डा अंबेडकर मॉडल स्कूल, बाजितपुर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार, इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा आर एन चौरसिया, हिन्दी के प्राध्यापक डा आलोक कुमार राय, विज्ञान शिक्षिका डा अंजू कुमारी, विद्यालय की निर्देशिका डा प्रेम कुमारी, अंबेडकर युवा केन्द्र, बाजितपुर के अध्यक्ष विजय पासवान, वार्ड पार्षद् गीता देवी, प्रशिक्षिका दुर्गा देवी, फाउंडेशन के वरीय एवं सक्रिय कार्यकर्ता राजकुमार गणेशन आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचारों से प्रशिक्षणार्थियों का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी 25 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, त्रिलोकनाथ चौधरी, अमरजीत कुमार व सुरेश पासवान आदि सहित 25 प्रशिक्षुओं में शिवानी, प्रियंका, अमृता, रिंकी, भारती, अमेरिका, कायनात, रूबी, बेबी, गुलिस्ता, प्रवीण, आफरीन, राजिया, सदफ, रोशनी, मुस्कान, सैयादा, फरहाना, आदिवा, रौनक, नेहा, नगमा, रोकशाना, रौशनी प्रवीण तथा मिन्नी खातून के नाम शामिल हैं।
अपने संबोधन में डा राजीव कुमार ने कहा कि बच्चियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सिलाई- कटाई प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाना सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है। इन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए वस्त्रों एवं खिलौनों आदि की प्रदर्शनी लगाकर इनके आय के स्रोतों को बढ़ाया जा सकता है। इनके लिए सरकार तथा बैंकों द्वारा अनेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ इन्हें उठाना चाहिए।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि अपनी कुशलता एवं हौसला के साथ श्रम करते हुए अपने पसीने से नहाना ही असली पूजा है। अपना कार्य निष्ठापूर्वक करते हुए हम ईश्वर के सबसे करीब होते हैं। अपनी कुशलता व हिम्मत से कार्य कर हम जीवन में सफल हो सकते हैं। जहां सद्बुद्धि होती है, वहीं समृद्धि भी होती है। उन्होंने अपने पेंशन की राशि से आगे के शिविरों के संचालन हेतु दो और सिलाई मशीन देने की घोषणा की।
मुख्य वक्ता डा आर एन चौरसिया ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से महिलाएं आत्मविश्वासी व स्वाबलंबी बनती हैं तथा उनके सपनों को पंख भी लगता है। इस कौशल से उनकी समाज में एक नई पहचान बनेगी और वे परिवार के अतिरिक्त आय का जरिया भी बनेगीं।
विशिष्ट अतिथि डा आलोक कुमार राय ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों व अल्पसंख्यकों की तरक्की से ही पूरे समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव है। यदि ऐसे लोग अपनी तरक्की करते हैं तो सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की तरक्की होती है। प्रशिक्षित एवं कामकाजी महिलाएं दूसरों की प्रेरणास्रोत बनती हैं। उन्होंने इन प्रशिक्षितों से अपने काम व लक्ष्य के प्रति दशरथ मांझी की तरह मेहनत और लगन से लगने का आह्वान किया।
सम्मानित अतिथि के रूप में +2 कोयलास्थान हाई स्कूल, दरभंगा की विज्ञान- शिक्षिका डा अंजू कुमारी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के उत्थान से ही समाज में खुशहाली एवं राष्ट्र में समृद्धि संभव है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं। हर व्यक्ति में ईश्वर प्रदत खासियत होती है, जिसका समुचित विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना चाहिए।
शिविर की संयोजिका डा प्रेम कुमारी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से महिलाओं में आत्मविश्वास, प्रतिष्ठा एवं आय की प्राप्ति सहज और सुगम हो जाता है। उन्होंने डा प्रभात दास फाउंडेशन तथा सी एम कॉलेज द्वारा बाजितपुर को गोद लेकर शिक्षण- प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने तथा प्रो विश्वनाथ झा द्वारा सिलाई मशीन एवं कैंची आदि प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
अंबेडकर युवा केन्द्र, बाजिदपुर के अध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि सिलाई- कटाई जैसी तकनीकी प्रशिक्षणों से महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है। ऐसे तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी व्यक्ति कहीं भी भूखा नहीं रह सकता है। उन्होंने शीघ्र ही बाजितपुर में नशा उन्मूलन एवं दहेज प्रथा समाप्ति के उद्देश्य से बड़ी रैलियों के आयोजन की घोषणा की।
आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा पौधा प्रदान कर किया गया।उन पौधों का रोपण अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया। विजय कुमार पासवान के संचालन में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत स्कूल के अध्यक्ष एवं पूर्व एआईएस उमाशंकर पासवान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के राजकुमार गणेशन ने किया।

Check Also

उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क कार्यालय मधुबनी का किया औचक निरीक्षण 

🔊 Listen to this   उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क …