पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा का तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता महोत्सव का समापन रंगारंग रूप से सम्पन्न हुआ।
मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर बच्चो को किया गया सम्मानित
ओझोल पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सूरज कुमार और पूर्व वार्ड पार्षद नाफिसूल हक रिंकु जी ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र पुरस्कृत किया।
पब्लिक वेलफेयर इंग्लिश स्कूल उर्दू बाजार दरभंगा का वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह बाजितपुर स्थित मैदान में किया गया।सभी विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के साथ मेडल, ट्राफी व प्रशस्ति के साथ सम्मानित किया गया। वही समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्षता ओझोल पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद नाफिसुल हक रिंकु मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए खेल महोत्सव के मुख्य संरक्षक विक्रांत कुमार ने कहा कि बच्चों ने जिस लगन से मेहनत की थी, उसी का परिणाम है कि छात्र छात्रों की इस खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन हासिल किया।
बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित मुखिया सूरज कुमार ने कहा कि खेल महोत्सव जैसे आयोजन खिलाड़ियों के लिए सौगात हैं। खेल महोत्सव में प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को जोनल और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
वहीं, पूर्व पार्षद मो नाफिसूल हक रिंकु ने बताया कि विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने बेटी शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कहते हुए उन्हें लडको की भांति उचित सम्मान देने की बात कही।
स्कूल में खेल प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में बालिका टीम में ब्लू इलेवन विजेता और बॉयज कबड्डी विजेता का खिताब रेड बुल्स को दिया गया।
वही गोला फेंक में बालिका वर्ग विजेता टीम पिंक इलेवन कि मुस्कान कुमारी 10 मीटर गोला फेंक कर विजेता बनी , स्काई इलेवन कि अमृता कुमारी , साक्षी कुमारी,अनीशा कुमारी विजेता रही ।
अंडर-15 बालक क्रिकेट वर्ग में विजेता रेड बुल्स बनी और बालिका क्रिकेट वर्ग में स्काई 11 ने खिताब अपने नाम किया।
वही अंडर-15 रेस में बालिका वर्ग कि मुस्कान कुमारी,सानिया प्रवीण, अक्षरा पंडित रौनक प्रवीन विजेता रही और बालक वर्ग में प्रिंस कुमार,अमन कुमार,विशाल कुमार, मो. फरहान ,कुणाल कुमार विजेता रहे।
बैडमिंटन के अंडर-16 बालिका विजेता स्काई 11 रही , जबकि उपविजेता नेमत प्रवीन बनीं।
अंडर-14 बालक में रस्साकस्सी में रेड राइडर्स जीत दर्ज कर खिताब जीता,टीम डायमंड vs किंग फिशर के बीच मुकाबला में किंग फिशर जीत दर्ज कर विजेता बनी।
अंत में समारोह का धन्यवाद देते हुए स्कूल के निर्देशक सुखलाल सहनी ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसी कोशिश करें कि जिले में अपना परचम लहराएं तथा खेल और शिक्षा में सामंजस्य करके प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है ।
इस मौके पर स्कूल में शिक्षक दीपक कुमार सिंह,अनिता देवी,राखी कुमारी, समीना खातून, के साथ खेल प्रभारी मो. मोजाक्किर ,प्रशांत कुमार और सहयोगी रितेश कुमार अमन कुमार,सचिन कुमार ,फैज मोहम्मद सहित स्टाफ के अन्य सदस्य और बच्चो के अभिभावक मौजूद थे।