अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलाया सामाजिक नैतिक संकल्प  

अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलाया सामाजिक नैतिक संकल्प

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अवस्थित डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारा परिवार पाँच सामाजिक अभिशापों से मुक्त हो – नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज मुक्त, हमारा परिवार पाँच सामाजिक वरदानों से युक्त हो – स्वच्छता युक्त, योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त एवं विरासत युक्त तथा हमार परिवार पाँच सामाजिक सम्मान से पूर्ण हो- डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता, सामाजिक योद्धा एवं सेवा समर्पणदाता की शपथ  अध्यक्ष, बिहार विधान सभा  विजय कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलायी गयी।
इसके पूर्व बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर विधान सभा भवन का भारत के महामहिम राष्ट्रपति के कर-कमलों से शुभारंभ का लघू फिल्म एवं सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान का लघू फिल्म प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन  अध्यक्ष के कर-कमलों से द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार मिश्रा एवं अर्जून झा द्वारा शंखनाद एवं मंत्रोच्चार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से एवं समापन राष्ट्रगीत से किया गया।
इस अवसर पर दरभंगा के  सांसद  गोपाल जी ठाकुर,  नगर विधायक  संजय सरावगी, बेनीपुर के माननीय विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, केवटी के  विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, कुशेश्वरस्थान के  विधायक  अमन भूषण हजारी, माननीय विधान पार्षद् अर्जून सहनी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …