नए साल में भ्रष्ट कुलपति व कुलसचिव को कार्यालय में प्रवेश नही करने देने की योजना को ले विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैठक आयोजित।
1 जनवरी को संकल्प लेकर होगी कार्यक्रम की सुरुआत।
विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा,दरभंगा के घटक छात्र संगठन के नेताओ की एक बैठक संदीप कुमार चौधरी के आवास पर हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुलसचिव के द्वारा बदले भाव से किये जा रहे काम के हमारे आरोप पर शिक्षा विभाग ने मोहर लगा दिया।अबिलम्ब कुलसचिव को बर्खास्त किया जाय।मिथिला सम्मान से भ्रष्ट कुलपति को सम्मानित करने की छात्र नेताओ ने निंदा की।
भ्रष्ट कुलपति व कुलसचिव की बर्खास्तगी, स्नातकोत्तर का परीक्षा परिणाम व नामांकन सहित अन्य ज्वलंत सवालो पर विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा नए साल में आंदोलन तेज करेगी।इसके तहत 1 जनवरी को 3 बजे से विश्वविद्यालय स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर संकल्प लिया जाएगा।3 जनवरी से कुलपति व कुलसचिव को कार्यालय में घुसने नही दिया जाएगा।बैठक में आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव,राज्य सह सचिव राजू कर्ण, जिला उपाध्यक्ष राहुल राज,गोलू सिंह, छोटू सिंह,ए आई एस एफ के जिला सचिव शरद सिंह,छात्र जनाधिकार परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुणाल पांडे शामिल थे।