अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक आयकर चौक स्थित एक आवासीय होटल में हुई बैठक में क्षत्रिय
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंबर शिरकत की।बैठक का उद्देश्य पुर्व सांसद आनंद मोहन कि रिहाई की मांग कोलेकर आगामी 29 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित रैली की तैयारियों पर हुयी। बैठक मे सभी अथितियों का स्वागत पाग माला चादर से किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये
राष्ट्रीय अध्यक्ष तंबर ने कहा कि पुर्व सांसद आनंद मोहन पहले तो गलत मामला मे जेल हुयी फिर उन्हें फांसी की सजा सुनाई बाद फांसी की सजा को उम्रकैद मे बदल दिया गया। उम्रकैद की सजा का समय 6 महिने पुरा हो चुका है मगर उनकी रिहाई नही हुयी इसलिए उनकी रिहाई को लेकर दिनांक 29जनवरी 2022 को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में सिंह गर्जना रैली मे सरकार को चेतावनी देने के लिये जबरदस्त जुटान होगा। बैठक को आनंद मोहन के सुपुत्र अंशुमन मोहन क्षत्रिय महासभा के नेताओ राणा सिंह ,सुरेश प्रसाद सिंह , पिंटू सिंह , चिंटू सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेन्ड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने तथा संचालन अशोक सिंह ने किया।