Breaking News

ऑनलाइन सीनेट की बैठक करा, छात्रों से जुड़ें मागों से भाग रही है विश्वविद्यालय प्रशासन- प्रिंस राज

ऑनलाइन सीनेट की बैठक करा, छात्रों से जुड़ें मागों से भाग रही है विश्वविद्यालय प्रशासन- प्रिंस राज

विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ व छात्रों से जुड़ें समस्याओं को लेकर सीनेट की बैठक का घेराव करेगा- आइसा

कुलपति-कुलसचिव की बर्खास्तगी सहित अन्य मांगों को सीनेट में उठाने के लिए सीनेट सदस्य को सौप ज्ञापन

दरभंगा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, छात्र-छात्राओं से जुड़ें बुनियादी मांगों को लेकर छात्र संगठन आइसा के द्वारा आगामी 13 जनवरी को होने वाली सीनेट की बैठक का घेराव करने का फैसला लिया ।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक ऑनलाइन कराने जा रही है।

इस मामले को लेकर आइसा के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन सीनेट की बैठक करा, छात्रों से जुड़ें मागों से भाग रही है। भ्रष्टाचारी अधिकारी के खिलाफ कोई आवाज न उठे इसे दबाने के लिए ऑनलाइन मीटिंग बुला रही है। छात्र संगठन आइसा इसका ख़िलाफ़त करते हुए कहा है सीनेट की बैठक विवि के एक साल के बजट और दिशा व दशा तय करने के लिए आयोजित की जाती है। जो ऑनलाइन सम्भव नही है। इसे कुलपति महोदय से ऑफलाइन बुलाने की मांग की है।

छात्र संगठन आइसा का मानना है की विश्वविद्यालय में कुलाधिपति और जदयू-भाजपा के साठगांठ से ही विश्वविद्यालय के उच्च पदों पर पूर्व भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को अधिकारी बनाया जा रहा है।
बिना कुलाधिपति व सत्ता के मिली भगत के विश्वविद्यालयों में इतना बड़ा भ्रष्टाचार सभव नहीं है।

वही आइसा के जिला सचिव मयंक यादव ने कहां की इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में मिथिला विश्वविद्यालय चर्चा में है, यहाँ के अधिकारी मिथिला की धरती को कलंकित करने में लगें है।
आइसा मिथिला की धरती को कलंकित होने बचाने के लिए संकल्पित है।

आइसा सीनेट की बैठक का घेराव को लेकर छात्रावासों व निजी लॉज में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
वही आइसा नेताओं ने सीनेट के सदस्यों से मिलकर छात्र-छात्राओं से जुड़ें समस्याओं सहित विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा गया और निवेदन किया गया है सीनेट की बैठक में आप सभी छात्रों की समस्याओं को रखने का काम करें।
वही हमलोग सीनेट की बैठक के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को प्रस्तुत करेगें।
इस अवसर पर आइसा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, आइसा जिला सह सचिव राजू कर्ण, चंदन आजाद शामिल थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …