Breaking News

दरभंगा news24live

दरभंगा दिव्यांगों के प्रति हमारी संवेदना हमें मानव सिद्ध करती है। डॉ मुश्ताक

रिपोर्ट राजु सिंह

मारवाड़ी महिला शाखा की ओर से सी एम कॉलेज के छात्रों के लिए व्हील चेयर एवं वाकर का वितरण
बाल दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा के तत्वावधान में सी एम कॉलेज,दरभंगा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

जिसमें शाखा की ओर से प्रधानाचार्य को उनके अच्छे कार्य हेतु पाग,चादर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।शाखा ने महाविद्यालय के दिव्यांग छात्रों के लिए एक व्हील चेयर तथा दो वाकर प्रदान किया गया।कार्यक्रम में दिव्यांगों के प्रति समाज के कर्तव्य विषय पर आयोजित भाषण- प्रतियोगिता में अतिका- प्रथम, सुधांशु कुमार रवि- द्वितीय,पुरुषोत्तम कुमार चौधरी-तृतीय तथा जयप्रकाश कुमार साहु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिन्हें शाखा की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया,डॉ सुरेश पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करें,बल्कि समाज से भी जुड़े।दिव्यांगों के प्रति हमारी संवेदना ही हमें मानव सिद्ध करती है ।दिव्यांग होना कोई अभिशाप नहीं है।उन्हें बेहतर माहौल मिलने पर,वे सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त करते हैं।उनके प्रति हमारी संवेदना सकारात्मक होनी चाहिए।इस अर्थ में मारवाड़ी महिला शाखा,दरभंगा दिव्यांगों के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है,जो सराहनीय एवं अनुकरणीय है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज के प्रति छात्रों का जुड़ाव बढ़ता है। दरभंगा यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्य में सामाजिक संस्थाएं हमेशा अग्रणी रही हैं। मारवाड़ी महिला मंच दरभंगा शाखा के द्वारा सामाजिक सरोकार के कई कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं मुख्य रूप से गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग, सरस्वती कन्या पाठशाला मैं निरंतर बच्चों का सहयोग तथा अन्य कई कार्यक्रम चलाये जा हैं ,दिव्यांगों के लिए कुछ करना हमारे सौभाग्य की बात है। शाखा की सचिव मधु सरावगी ने बताया कि 1993 से ही हमारी शाखा सामाजिक कार्य में संलग्न रही है।अतिथियों का स्वागत शाखा की अध्यक्षा नीलम पंसारी ने किया तथा कहां की आज समिति के द्वारा कॉलेज के छात्रों हेतु व्हील चेयर एवं वाकर श्रीमती आशा गुप्ता के सौजन्य से दिया जा रहा है ।संस्था के द्वारा और भी कई कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों एवं जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर आशा गुप्ता, किरण बुबना,स्वीटी केडिया, सुनीता अग्रवाल,राधा पोद्दार, मनीषा पंसारी सहित एक सौ से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर एन चौरसिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मधु चौधरी ने किया।
नीलम पंसारी,अध्यक्षा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, दरभंगा शाखा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …