Breaking News

दरभंगा / लहेरियासराय वार्ड सचिवों को अनुरक्षक के पद पर स्थाई करने की मांग पर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन  शिक्षित बेरोजगारों नौजवानों के साथ भेदभाव कर रही है।

 

दरभंगा/लहेरियासराय

रिपोर्ट राजु सिंह

दरभंगा news24live

वार्ड सचिवों को अनुरक्षक के पद पर स्थाई करने की मांग पर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
शिक्षित बेरोजगारों नौजवानों के साथ भेदभाव कर रही है बिहार सरकार – केसरी कुमार यादव
वार्ड सचिवों को नियमित मानदेय लागू करें बिहार सरकार-श्याम महासेठ

पूर्व घोषित कार्यक्रम के आलोक में आज सैकड़ों वार्ड सचिवों ने वार्ड सचिव को अनुरक्षक के पद पर बहाल व नियमित मानदेय की मांग पर पंचायत वार्ड सचिव संघ के बैनर तले दरभंगा जिला अधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया वही धरना स्थल से संघ के जिला अध्यक्ष श्याम महासेठ ने कहा कि दरभंगा जिला के सभी पंचायत के वार्ड सचिवों को स्थायीकरण व नियमित मानदेय लागू करें बिहार सरकार वही इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया जो पोलो मैदान से होकर एसपी कार्यालय, डीएम कार्यालय होते हुए लहरिया सराय टावर व पुनः पोलो मैदान धरना स्थल पर आ पहुंचा जहां श्याम महासेठ की अध्यक्षता में सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम वार्ड सचिवों की मांग 10 दिनों में जिला पदाधिकारी पूरा नहीं करते हैं तो वार्ड सचिव एक साथ सभी वार्ड सचिव अपने-अपने वार्ड में सात निश्चय योजना को रोक देगा जब तक वार्ड सचिव की मांग पूरा नहीं हो जाता ।
वही सभा को संबोधित करते हुए इनौस के जिला अध्यक्ष केसरी कुमार यादव ने बताया कि युवा बाहुल्य देश भारत में युवाओं के लिए मुकम्मल युवा नीति देश में बनाने को लेकर युवाओं को जागरूक होकर मोदी व नीतीश सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए एकजुटता दिखाने को कहा ।
आगे संबोधित करने वालों में जिला महासचिव हुकुमदेव यादव ,पंचायत वार्ड सचिव संघ दरभंगा ,बिरौल प्रखंड अध्यक्ष राम पुकार यादव , चंदन कुमार सहनी ,रूपेश कुमार झा वार्ड सचिव प्रखंड अध्यक्ष बेनीपुर ,कल्याण साहू ,उमेश प्रसाद शाह, मयंक यादव आइसा सामिल रहे एवं कार्यक्रम में मुकेश कुमार,सिकंदर यादव ,मनोहर यादव ,प्रदीप कुमार रजक (चंदनपटी,हायाघाट),पिंकी कुमारी ,जाले, खुशबू कुमारी ,हरषित यादव अलीनगर एवं अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
प्रमुख माँगे।
1. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव को अनुरक्षक के पद पर बहाल किया जाए ।
2. वार्ड सचिवों को सम्मानजनक मानदेय लागू किया जाए।
3. वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मी घोषित किया जाए।
4. वार्ड सचिवों को वार्ड में सभी सरकारी योजना में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
5. इंकलाबी नौजवान सभा के आंदोलनकारी नेताओं पर लादे गए झूठा मुकदमा लहरिया सराय थाना कांड संख्या 453/019 को वापस लिया जाय। श्याम महासेठ
अध्यक्ष पंचायत वार्ड सचिव संघ, दरभंगा ।
केसरी कुमार यादव
अध्यक्ष इंकलाबी नौजवान सभा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …