पुरखोपट्टी सहेली हत्याकांड के खिलाफ भाकपा(माले) का जिलाव्यापी प्रतिवाद आयोजित।
जिला प्रशासन घटना में लीपापोती करना बन्द करे और घटना का जल्द करे उद्भेदन – भाकपा(माले)
दरभंगा बहादुरपुर पुरखोपट्टी हत्याकांड का उद्भेदन करने, पीड़ित परिवार को न्याय देने, एसटीएफ के गठन करने सहित अन्य मांग को लेकर आज भाकपा(माले) के जिलाव्यापी आवाहन पर जिले में कई जगह पर प्रतिवाद कार्यक्रम किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि आज बिहार में हत्या की घटना में लगातार वृद्धि हुई है। बिहार में लगातार छात्राओ के साथ हत्या बालात्कार की घटना हो रही है लेकिन राज्य सरकार चुप बैठी है। पुरखोपट्टी हत्या कांड के आज कई दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन मामले का उद्भेदन नही कर पाई है। जिससे साफ साफ प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन घटना में लीपापोती करने में लगी है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि पुरखोपट्टी सहेली हत्याकांड में एसटीएफ के गठन कर मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जाय। और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय।
कार्यक्रम जाले में प्रखंड सचिव ललन पासवान के नेतृत्व में, हायघाट में प्रखंड प्रभारी जंगी यादव के नेतृत्व सहित जिले में कई जगहों पर प्रतिवाद कार्यक्रम किया गया।