शव का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष
राम कुमार सिंह खजौली /थाना क्षेत्र के बिरौल गुमती के नजदीक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह खजौली जयनगर रेलेवे लाइन के बीच बिरौल मजकोठिया, गुमती

नम्बर 31c के दक्षिण पिलर संख्या 38/7 के नजदीक रेलवे पटरी किनारे पुरब मे एक अधेड़ अज्ञात युवक का शव लोगों को शुबह सौच जाने के क्रम में दिखा आस पास के लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुचित किया गया शव को देखने से यह अनुमान लगाया जा रहा

है की शव को लगभग तीन चार दिन पुर्व यहा लाकर झारी में छुपा दिया गया है मृतक के बदन पर लुंग, गन्जी, व चेक ब्लू कलर का शर्ट पहना हुआ है उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब हैं खजौली थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पुरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया थाना अध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया की रेलवे के किनारे शव मिला है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि मौत ट्रेन से गिरने से हुई है या हत्या कर शव को यहा छुपाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सका था मौके पर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, एसआई, अरूण कुमार सिंह, ए एस आई, चरित्र राम, पंचायत समिति सदस्य, अमरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal