Breaking News

दरभंगा डाॅ प्रभात दास फाउण्डेशन  लगन और मेहनत के बल पर किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता में प्रतिस्पद्र्धा होती है।

डाॅ प्रभात दास फाउण्डेशन      दरभंगा news24live

लगन और मेहनत के बल पर किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता में प्रतिस्पद्र्धा होती है

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

और इसमें मजबूत इच्छा शक्ति वाले अध्ययनशील विधार्थियों के लिए असीम संभावनाएं मौजूद रहती है। नेट, जेआरएफ एवं पीजी के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अपने आप में एक उपलब्धि है और ऐसी प्रतियोगिता प्रत्येक माह होनी चाहिए। उपरोक्त बातें अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ एके बच्चन ने क्विज प्रतियोगिता-2019 के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। स्वयंसेवी संस्था डाॅ प्रभात दास फाउण्डेशन एवं लनामिविवि के पीजी अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ बच्चन ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों का ज्ञान विस्तार होगा और उनकी अभिरूची प्रतिस्पद्र्धा में बढ़ेगी। प्रभात दास फाउण्डेशन की यह अनुकरणीय पहल है तथा इससे विद्यार्थी सीधे लाभांवित हो रहे हैं। पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ अरूणिमा सिन्हा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए अहम है। इससे जहां उनका ज्ञान बढ़ेगा वहीं आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। डाॅ पुनिता झा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता ब्रेन टाॅनिक के समान है। इससे विधार्थियों की क्षमता का अनुमान लगता है और कम समय में अधिक ज्ञान भी उन्हें मिल जाता है। डाॅ कुलानंद यादव ने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता अनिवार्य जरूरत बन गयी है। क्विज सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ विनोद कुमार चैधरी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त ज्ञान भी जरूरी होता है। किसी भी तरह की प्रतियोगिता में सफलता से जहां उत्साह का संचार होता है वहीं असफलता निराशा भी भर देती है। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि असफल प्रतिभागी भी मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकते है। क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रो. कृष्णानंद झा ने किया। जबकि मौके पर डाॅ गोपीरमण प्रसाद, डाॅ मंजू झा, फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व नेट, जेआएफ एवं पीजी अंग्रेजी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कुल 129 प्रतिभागियों ने लिया। जिसमें से सीएम काॅलेज की रीना कुमारी, नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय की निक्की कुमारी और सीएम काॅलेज के ही सौरव कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
भवदीय
मुकेश कुमार झा
सचिव
डाॅ प्रभात दास फाउण्डेशन

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …