Breaking News

-स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों को घर पर पहुंचायी जा रही दवा किट :सिविल सर्जन

छतवन निवासी अमजद को घर पर ही मिल गई कोरोना की दवा

-कहा- स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया, घर पर मिल गई दवा किट

-स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों को घर पर पहुंचायी जा रही दवा किट :सिविल सर्जन

दरभंगा, 15 फरवरी। पिछले माह केवटी प्रखंड के छतवन  निवासी अमजद के चाचा कोरोना संक्रमित हो गए थे। केवटी अस्पताल में पहुंच कर उन्होंने चिकित्सक से जांच करायी। लक्षण के आधार पर डॉक्टरों ने अमजद के चाचा का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना वायरस जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन की सलाह दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके साथ आये परिजनों को घर पर एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी दी। साथ ही दवा के घर पर ही पहुंचाने की बात कही। साथ में आए संक्रमित के भतीजा अमजद अपने चाचा को सभी चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने घर ले गए। अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा किट घर पर ही उपलब्ध करा दी गई। इससे परिजनों को काफी सुविधा मिली। दवा के लिए इधर उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ा। इस सुविधा के मद्देनजर अमजद ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के घर पर दी जा रही दवा किट की सुविधा से काफी खुश हैं। इससे  उनको काफी सहूलियत मिली।

3 से 4 दिनों के बाद मरीज को मिली राहत:
घर पर पहुंचने के बाद 75 वर्षीय बुजुर्ग ने चिकित्सकों द्वारा बताए गए बातों का अनुसरण किया। लिहाजा अपने आप को एक घर पर एक कमरे में शिफ्ट कर लिया। समय से दवा का सेवन किया। नतीजतन 3 से 4 दिनों में ही बुजुर्ग की तबियत में सुधार होने लगा। बुखार भी कम हो गया। अमजद के चाचा पहले की अपेक्षा राहत महसूस करने लगे। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके घर पर मरीज़ की जानकारी  फोन पर ली गई। 8 से 10 दिनों के बाद अमजद के चाचा पूर्णता ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई पहल से पूरा परिवार खुश है।

संक्रमित मरीजों को घर पर ही मिल रही सुविधा:
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। किसी प्रकार की चिकित्सकीय समस्या होने पर विभाग की ओर से मरीजों को लाभ दिया जा रहा है। इस क्रम में संक्रमित मरीज़ों के लिए उनके घर पर भी दवा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। इससे लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इसे लेकर सभी प्रखंड अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं ब्लॉक हेल्थ मैनेजर को सही कार्यान्वयन के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि संक्रमित मरीज व उनके परिजनों को इसी प्रकार की चिकित्सकीय असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। सिविल सर्जन ने कहा मरीजों के लिए सभी प्रखंड अस्पतालों में उचित सुविधा उपलब्ध है।

संक्रमण कम होने पर ना बने लापरवाह:
सीएस ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद किस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सदैव लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करना चाहिए। तीसरी लहर के मद्देनजर किसी प्रकार की असावधानी से परेशानी हो सकती है। इसलिए लोगों को सदैव सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …