Breaking News

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने मैट्रिक परीक्षा दे रही महादलित बस्ती की पहली लड़की इंद्रा से बात कर बढ़ाया मनोबल

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने मैट्रिक परीक्षा दे रही महादलित बस्ती की पहली लड़की इंद्रा से बात कर बढ़ाया मनोबल

सीतामढ़ी :-परिहार प्रखंड के दुबे टोला गांव के महादलित बस्ती की पहली लड़की बचपन बचाओ आंदोलन के बाल समिति की सदस्य इंद्रा कुमारी मैट्रिक का परीक्षा दे रही है, सोमवार को बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने इंद्रा कुमारी ने फोन के माध्यम से बात कर अपना आशीर्वाद देकर इंद्रा का मनोबल बढ़ाया। श्री सत्यार्थी ने अपना आशीर्वाद देते हुए इंद्रा को बधाई दिया है। श्री सत्यार्थी ने इंद्रा से पूछा कि आगे क्या बनना चाहोगी ,इंद्रा ने कहा की श्री कैलाश सत्यार्थी (भाई साहब जी ) जैसे बच्चों के हक के लिए लड़ते हैं उसी तरह वह पढ़ लिखकर वकील बन कर करेगी। सत्यार्थी ने इंद्रा को शाबाशी देते हुए खुश रहने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर इंद्रा के मनोबल को बढ़ाया, श्री सत्यार्थी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बताने के लिए इंद्रा की सहायता की जायेगी।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …