दरभंगा
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा छात्र कल्याण अध्यक्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सीएम कॉलेज के
प्रधानाचार्य द्वारा छात्र संघ चुनाव में मतदाता सूची की हेराफेरी कर हजारों फर्जी नामांकन लेकर किसी खास संगठन को फायदा पहुंचाने के संबंध में मुकुंद चौधरी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसकी प्रतिलिपि चुनाव प्रभारी चंद्रभानु सिंह कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय को सौपा गया। एवं महामहिम कुलाधिपति महोदय को भी फैक्स किया गया विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सैना ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य गलत मतदाता सूची जारी कर संगठन को बरगलाने का काम किए हैं जबकि विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया था कि 18 नवंबर तक मतदाता सूची तैयार कर विश्वविद्यालय अवगत करने का निर्देश दिया था जिसके बाद प्रधानाचार्य ने मतदाता सूची तैयार कर 7276 मतदाता की सूची जारी की है जिसके आधार पर विभिन्न संगठनों ने अपना-अपना प्रत्याशी का नामांकन मतदाता सूची के आधार पर सात काउंसलिंग मेंबर का नामांकन करवाया क्योंकि विद्यालय द्वारा सूचना और सोशल मीडिया अखबार के माध्यम से कहा गया था कि काउंसलिंग मेंबर की कुल सात ही पद पर मतदान होगी और 7 ही उम्मीदवार चुने जायेंगे सक्सेना ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा सुचना के आधार पर हमारे संगठन ने भी 7 ही कॉउंसिल मेंम्बर प्रत्याशी का उम्मीदवारी नामांकित छात्रसंध चुनाव में करवाया नामांकन प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद महाविद्यालय द्वारा 7276 मतदाता से अचानक 8565 मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई और नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद 9 काउंसलिंग मेंबर का पद महाविद्यालय द्वारा पारदर्शीत किया गया है यह पूर्णतः गलत है बस एक सप्ताह के अंदर इतने मतदाताओं में अंतराल महाविद्यालय प्रशासन की नाकामियों को दर्शाता है जहाँ प्रधानाचार्य के एक गलती के कारण लगभग सभी छात्र-संगठनों ने 9 के जगह 7 सीट पर नामांकन करवाया कौंसिल मेंबर का दो सीट में नामांकन ना होना यह छात्र-संगठनों के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैं जिसका हम विरोध करते हैं वही अंगद कुमार भारती ने कहा फर्जी मतदाता सूची जारी कर व विश्वविद्यालय निर्देश के खिलाफ जाने वाले प्रधानाचार्य को अभिलंब चुनाव कार्य से बर्खास्त किया जाए व प्रत्याशी की नामांकन करवाने की एक और तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया साथ ही अंगद भारती ने प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की भी मांग की है अन्यथा मिथिला स्टूडेंट यूनियन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जवाबदेही छात्र कल्याण अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी चंद्रभानु सिंह की होगी
छात्र कल्याण अध्यक्ष ने आश्वासन दिया हैं की प्रधानाचार्य से शो कॉज लिया जायेगा अगर गलती होने पर उचित कारवाई किया जायेगा।