बजरंग दल की अगुवाई में आएगी अहिल्या स्थान से दरभंगा राम बरात
बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मिथिला के पावन धरती
पर दिनांक 25 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को अयोध्या से चलकर अहिल्या स्थान में राम बारात आएगी जो 25 तारीख को बजरंग दल के अगवा ही में दोपहर के 3:00 बजे से अल्लाह स्थान से दरभंगा को बरात लाया जाएगा अहिल्या स्थान से भरवारा सिंघवारा सिमरी एनएच 57 पकड़कर बाजार समिति राम दरबार कटहल बारी दरभंगा स्टेशन लहरिया सराय लोहिया चौक दारु भट्टी नाका नंबर 5 खन का चौक से जेपी चौक सुभाष चौक दरभंगा टावर होते हुए हसन चौक होते हुए सामा माय विवाह भवन में मेला जाएगी इस कार्यक्रम में सभी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं शहर के हर कोना कोना हर चौक चौराहे पर राम बारात की की जाएगी स्वागत हमारे सभी कार्यकर्ता और सभी अनुसंधान संगठन इस राम बारात के स्वागत में लगे इस कार्यक्रम के निमित्त विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष जीवनलाल जिला मंत्री गजेंद्र चौधरी सह मंत्री विनोद महासेठ नगर मंत्री अभय मिश्रा एवं बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर सहसंयोजक धर्म कुमार मिलन केंद्र प्रमुख सुमित कुमार राय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजारामजी विभाग प्रचार प्रमुख रुद्र नारायण जी सिंघवारा प्रखंड के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राय प्रखंड मंत्री कौशल किशोर प्रखंड संयोजक राजन हिंदू भरवारा प्रखंड संयोजक पिंटू कुमार गुप्ता जाले प्रखंड संयोजक रंजीत झा प्रखंड अध्यक्ष जूना झा लोकेश महाराज चंदन महाराज प्रमोद कुमार मन्ना क्यूटी प्रखंड अध्यक्ष विपुल पासवान मिथिलेश कुमार सदर प्रखंड संयोजक सुरेंद्र साहनी रामबाबू सोनी रामबाबू पासवान उपेंद्र जी एवं अन्य सभी संगठन के पदाधिकारी इन बारात के स्वागत में और विधि व्यवस्था में लगे हैं आप सभी मिथिला धाम वासियों से निवेदन कि आपके शहर दरभंगा मिथिला में प्रभु श्री राम की बारात अयोध्या से चलकर जनक धाम को जाएगी और अतः आप सभी से निवेदन है की आपके प्रांगण से बारात गुजरे तो उनका स्वागत फूल और अबीर आरती के तालियों से करें।