Breaking News

सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए ब्रहपुर में हुआ छात्र-युवा संवाद

सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए ब्रहपुर में हुआ छात्र-युवा संवाद।

रोजगार अधिकार महासम्मेलन में शामिल होने 9 मार्च को पटना चले छात्र-युवा- मयंक यादव

बेहतर शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए चल रहे छात्र-युवा अभियान में शामिल हो- संदीप कुमार

दरभंगा जाले:- 19 लाख रोजगार, मांग रहा युवा बिहार, सम्मानजनक रोजगार व न्यायपूर्ण बहाली के लिए रोजगार अधिकार आन्दोलन के तहत आज जाले प्रखंड के बरहपुर में आइसा-इनौस के बैनर तले छात्र – युवा संवाद का आयोजन किया गया।

छात्र-युवा संवाद के दौरान जाले प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ो बेरोजगार छात्र-युवाओं के साथ अभिवावकों ने भी भाग लिया।

इस दौरान विभिन्न बहालियों से जुड़ें बेरोजगार नौजवानों ने भी अपनी बातों को रखा। संवाद में शामिल छात्र-नौजवानों और आइसा-इनौस के नेताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर इलाके के छात्रों-नौजवानों के बीच प्रचार प्रसार कर गोलबंद करने का संकल्प लिया।

संवाद को संबोधित करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि आज जब हम इकट्ठा होकर सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली की मांगों को रोजगार अधिकार आंदोलन को तेज़ करने की योजना बना रहे है। वही दूसरी तरफ भारतीय शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के कारण बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहत और सपना लेकर मेडिकल की पढ़ाई के लिए युक्रेन सहित अन्य देशों में पलायन करने को मजबूर है।
आज जब यूक्रेन में युद्ध चल रहा है तो अभी हमारे भाई हजारों की संख्या में यूक्रेन में फंसे हुए है। मोदी सरकार भारतीय छात्रों को यूक्रेन से भारत लाने के प्रयास में गति लाएं।

आइसा-इनौस के द्वारा पूरे बिहार में बेहतर शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार और न्यायपूर्ण बहाली के लिए छात्र-युवा संवाद कर गोलबंद किया जा रहा है।

बेरोजगार छात्र-नौजवान मोदी और नीतीश कुमार से काफी आक्रोशित है। छात्र-युवाओं का समूह इस अभियान में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है।
और आगामी 9 मार्च को पटना में युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है मिथिलांचल के छात्र-युवा इसमें शामिल हो।

छात्र-युवा संवाद को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव मयंक यादव ने कहा कि 19 लाख रोजगार, मांग रहा युवा बिहार नारों को लेकर बिहार के तमाम जिलों, प्रखंडों, पंचायतों में जाकर छात्र-युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बहालियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार व बहाली कैलेंडर लागू करने की मांगों को लेकर छात्र-युवा संवाद आयोजित कर गोलबंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आइसा-इनौस की तरफ से छात्र-युवाओं से अपील है कि 19 लाख रोजगार दो, वरना कुर्सी खाली करो, नीतीश-मोदी रोजगार दो वरना, कुर्सी खाली करो नारों के साथ एकजुट होकर 9 मार्च को पटना चले और रोजगार अधिकार आंदोलन को तेज करें।
भाकपा माले के जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान ने कहा कि वर्तमान समय बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या से देश के छात्र-युवा त्रस्त है। 19 लाख रोजगार के नाम पर आई नीतीश सरकार सम्मानजनक रोजगार के मुद्दे पर मौन है। बेरोजगारी के खिलाफ शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार के मुद्दे पर नौजवान काफ़ी आक्रोशित है। जाले के छात्र-नौजवान इस अभियान में शामिल हो होकर रोजगार के अधिकार की लड़ाई को मज़बूत करें।

छात्र-युवा संवाद का संचालन बरहपुर के भाकपा माले नेता सरफ़राज़ अंसारी वही अध्यक्षता भाकपा माले जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान ने किया।

संवाद में भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य सुशील मिश्र, मो. गौश, बेरोजगार छात्रों में राजू पासवान, मो. सहीद, प्रेमकुमार यादव, डॉ. संतोष कुमार, विपिन कुमार राय, मिथलेश कुमार राय, मो. आशिफ, मो. अरशद, मो. शमसे आलम, जलाल अख्तर सहित कई लोग शामिल थे।

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …