Breaking News

दरभंगा » राजद नेता ने सीपीआई का लिया सदस्यता

 

राजद नेता ने सीपीआई का लिया सदस्यता

दरभंगा आज राजद किसान प्रकोष्ठ के पूर्व हनुमाननगर प्रखंड अध्यक्ष व जिला महासचिव तारालाही निवासी अनिल चौरसिया ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की सदस्यता ली। उन्होंने सीपीआई के राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय से हाथों सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर सीपीआई के राज्य परिषद् सदस्य शत्रुघ्न झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह आदि ने शुभकामना दिया व कहा कि नौजवानों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मौके पर अनिल चौरसिया ने कहा कि सीपीआई के संघर्षों से हम काफी प्रभावित है। पार्टी हमेशा समाज के पिछड़े वर्गों, छात्र-नौजवानों के हक-हकूक के लिऐ संघर्ष करती रहती है। हम संघर्षों में अपने योगदान देंगे। वही आने वाले दिनों में नौजवानों के बीच पार्टी को बढ़ाएंगे व नौजवानों को गोल बंद करके नौजवान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे।

द्वारा-CPI कार्यालय।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …