दरभंगा प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता हेतु दरभंगा की टीम रवाना संस्कार संयोजक डॉ शंकर झा के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम जयनगर रवाना
डॉ आर एन चौरसिया तथा राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर टीम को प्रातःकाल विदा किया।
प्रांत स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारत विकास परिषद् , विद्यापति शाखा, दरभंगा की 12 सदस्यीय टीम संस्कार संयोजक डॉ शंकर झा के नेतृत्व में प्रातःकाल जयनगर के लिए प्रस्थान की।टीम में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार,डॉ भक्तिनाथ झा,डॉ शंकर झा, कोषाध्यक्ष आनंद भूषण, विजय कुमार यादव,राजेश कुमार,लक्ष्मण प्रधान,विमलेन्दु विमल, सुजीत कुमार,मुकेश कुमार, श्रुति झा तथा दिग्विजय प्रधान आदि शामिल हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तर द्वार (बाघमोर) से टीम को महासचिव राजेश कुमार तथा सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रातःकाल में जयनगर, मधुबनी के लिए विदा किया। इस अवसर पर महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में 14 शाखाओं के चयनित कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के दो-दो टीमों के दो-दो प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें दरभंगा,मुजफ्फरपुर, छपरा,मोतिहारी,समस्तीपुर, मधुबनी,जयनगर,बेतिया आदि की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता में भारतीय धर्म, संस्कृति,इतिहास,संविधान, भूगोल,अर्थव्यवस्था,
राजनीति, साहित्य,खेलकूद तथा समसामयिक घटनाचक्र से प्रश्न पूछे जाएंगे।उन्होंने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता 2001 ईस्वी से ही अखिल भारतीय स्तर पर हर वर्ष आयोजित की जा रही है,जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। परिषद् की विद्यापति शाखा के सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम,समर्पण तथा गर्व के भाव को जागृत करना है, ताकि युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके एवं उन्हें भारत की गौरवशाली संस्कृति एवं समृद्ध विरासत से परिचय कराया जा सके। जयनगर जाने वाली वरिष्ठ टीम में सी एम कॉलेज के सुजीत कुमार तथा मुकेश कुमार के साथ ही कनिष्ठ वर्ग में दरभंगा पब्लिक स्कूल, रामबाग की श्रुति झा तथा दिग्विजय प्रधान शामिल हैं।
डॉ आर एन चौरसिया,सचिव,भारत विकास परिषद् , दरभंगा