Breaking News

गोपालगंज। हथुआ के पीपर पाती गाव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांच दिनों से बच्चों को नही मिला रहा MDM

गोपालगंज।
हथुआ के पीपर पाती गाव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांच दिनों से बच्चों को नही मिला रहा MDM

बताते चलें कि हथुआ में पीपर पाती गाँव के माध्यमिक उत्क्रमित विद्यालय में बच्चों को 5 दिन से दोपहर का भोजन का व्यवस्था नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चे टीचर लोगों पर अनेकों प्रकार कहर बरसा रहे हैं।
मामला हथुआ प्रखंड के पीपर पाती गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, जहां बच्चों के थाली में 5 दिन से
भोजन गायब है।
विदित हो कि बच्चों को पोषक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार विद्यालय में मध्यान भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व व अन्य सम्मिलित कर्मियों के मिलीभगत से लगातार प्रखंड क्षेत्र में भोजन के मैन्यू को अनदेखा कर घटिया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। इसको देखते हुए बच्चे लोग विद्यालय में हंगामा करना शुरू किया तथा विद्यालय को ताला बंद करके शिक्षक लोगों से कहासुनी करने के बाद भी मीनू के अनुसार भोजन का व्यवस्था होने के बजाय आज 5 दिन से विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से भोजन बंद कर दिया गया।,विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछताछ करने के बाद पता चला कि विद्यालय के सचिव तथा अध्यक्ष आज कई दिनों से विद्यालय में उपस्थित नहीं है जिसके चलते जिसके चलते विद्यालय का भोजन व्यवस्था नहीं बन पा रहा है।
शुक्रवार को विद्यालय में मैन्यू के अनुसार प्रति बच्चे एक अंडा, चना का छोला,चावल व हरि सब्जी के सलाद उपलब्ध करना है। लेकिन इस विद्यालय में पिछले 5 दिनों से भोजन नहीं बनने से छात्रों को भूखे रहने पड़ रहा है। भोजन नहीं बनने के संबंध में छात्रों ने बताया कि विद्यालय में 5 दिनों से ना अंडा दिया जा रहा है ना भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है।जिसकी बदौलत
विद्यालय में उपस्थित बच्चे हंगामा करने पर उतारू है।

गोपालगंज विवेक तिवारी के साथ जितेंद्र कुमार पाठक की रिपोर्ट दरभंगा news24live

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …