गोपालगंज ll तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, आईसीडीएस-केस एप्लीकेशन के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण l

ब्यूरो विवेक तिवारी की रिपोर्ट
जिले के एक निजी होटल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना की मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित 65 महिला सुपरवाइजर समेत 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईसीडीएस-केस(कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर) एप्लीकेशन पर काम करने के विषय में जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, गोपालगंज एसडीओ उपेंद्र पाल,आईसीडीएस के डीपीओ शम्स जावेद अंसारी, वरीय उपसमहर्ता पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। जिसमें 65 चयनित महिला सुपरवाईजर समेत 200 सेविकाओं को केस एप्लीकेशन पर जानकारी दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस शम्स जावेद अंसारी ने बताया इस एप्लीकेशन से आंगनवाड़ी सहायिका तकनीकी रूप से सक्षम हो पाएंगी।इस एप्लिकेशन को मोबाइल में डालने के बाद सहायिका को रजिस्टर संभालने से छुटकारा तो मिलेगा एवं इससे आईसीडीएस की अन्य गतिविधियों की मॉनीटरिंग में भी आसानी हो जाएगी।यह एप्लिकेशन हमेशा अपडेट रहेगा जिससे कार्यक्रम कार्यान्वयन में विशेष मदद मिलेगी. 11 रजिस्टरों में 10 रजिस्टर ऑनलाइन होने से आंगनवाड़ी सेविकाओं को सेवा प्रदायगी पर अधिक ध्यान देने के लिए अतिरिक्त समय भी मिल पाएगा। ये सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने परियोजना में आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का काम करेंगी। इस अवसर पर एसडीओ उपेन्द्र पाल, केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह, परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal