छात्र-संघ चुनाव 2019 के लिए एमएसयू ने जारी किया घोषणा पत्र-
माननीय पत्रकार महोदय आज दिनांक 28 नवंबर को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविधालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर संगठन के द्वारा चार वर्षो में किये गए कामो और आगामी कार्य को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बागमती छात्रावास के समीप किया गया
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले चार वर्षो से छात्रों के मुद्दे पर संघर्ष करती आ रही हैं संगठन के कड़े संघर्षो का ही नतीजा हैं की आज डिग्री से लेकर पीजी तक का रिजल्ट ससमय मिल रहा हैं संगठन पिछले चार वर्षो से छात्रों के मुद्दे को लेकर लड़ती आ रही हैं हमारे ही संघर्षो का नतीजा हैं की आज दीक्षांत समारोह में मिथिला की सांस्कृतिक पहचान पाग चादर को परिधान के रूप शामिल किया गया हैं हम छात्रों के बिच अपने किये हुए कामों को लेकर जा रहा रहे और हमारा आगामी कार्ययोजना क्या होगा इस बारे में बता रहे हैं अगर संगठन विश्वविद्यालय पैनल में आता हैं तो कैंपस में शैक्षिणिक माहौल को बनाया जायेगा जिसके लिए संगठन संघर्षरत है
मुख्य प्रवक्ता जय प्रकाश झा ने कहा छात्रों को संगठन के द्वारा किये गए कामो की उपलब्धि बताई जा रही हैं और इस प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से छात्र-संघ चुनाव 2019 के लिए संगठन घोषणा पत्र भी जारी कर रही हैं जो एलएनएमयू से जुड़े कॉलेजो और डिपार्टमेंट के लिए हैं कॉलेज और विश्वविद्यालय को मिलाकर यह घोषणा पत्र जारी किया गया हैं जिसमे कॉलेज से जुड़े मुद्दे और विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दे को शामिल किया गया हैं संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा ने संगठन की उपलब्धि बताते हुए कहा
डिग्री का रिजल्ट ससमय दिलवाया,डिग्री रिजल्ट के बाद पीजी का सत्र नियमित करवा के ससमय रिजल्ट जारी करवाया,मिथिला की सांस्कृतिक और पारम्परिक पहचान पाग-चादर को दीक्षांत के परिधान में शामिल करवाया,बीबीए बीसीए का डिजिटल अंक पत्र दिलवाया,प्रत्येक सोमवार को छात्र-अदालत लगाकर छात्रों के समस्या का समाधान करवाया,छात्रों को नामांकन तथा फॉर्म भरने के समय होने वाली समस्यायों को लगातार विश्वविद्यालय में उठाया,कॉलेज से लेकर महाविद्यालय तक होने वाले समस्या पर हमेसा से आवाज उठाया,खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत सीट आरक्षित करवाया
विश्वविद्यालय प्रवक्ता सागर सिंह ने कहा अगर हमारा संगठन विश्वविद्यालय पैनल में आता हैं तो एलएनएमयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलवाने के लिए संघर्ष करेंगे,प्रोफेसर बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे,मूल उपाधि यानी मूल प्रमाण पत्र चालु वर्ष में ही उपलब्ध करवाएंगे,प्रत्येक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे, हर हाल में डिग्री का रिजल्ट ससमय निकलवाएंगे, प्रत्येक वर्ष हो रही रिजल्ट की गड़बड़ी का स्थायी निदान निकालेंगे,छात्राओं के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड की व्यवस्था करवाएंगे,छात्रों के लिए कैंपस सेलेक्शन का का आयोजन करवाएंगे,शिक्षण संस्थानों में शौचालय पेयजल कॉमन रूम रीडिंग रूम कंप्यूटर और लेब का आधुनिकीकरण करवाएंगे, अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक लगवाएंगे,छात्रों की समस्या को देखते हुए बेगूसराय में एलएनएमयू का उपकेंद्र खुलवाएंगे
मुकुंद चौधरी, अंगद कुमार भारती, केशव कुमार झा,रंजन कुमार भगत,करण शास्त्री, सौरव कुमार,शेखर भारती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।