दरभंगा,
व्यवसाई पर जानलेवा हमला।
दरभंगा जिले के मब्बी ओपी थाना क्षेत्र के गल्ला व्यवसाई राजकुमार पूर्वे, उम्र- 50 वर्ष, पिता- रामप्रसाद पूर्वे को दो अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया
। पीड़ित केवटी थाना क्षेत्र के मानी बलहा पंचायत का निवासी है। पीड़ित का इलाज दरभंगा डीएमसीएच में कराया जा रहा है। पीड़ित के पुत्र ने बताया कि उनके पिता का मब्बी थाना के ठीक पीछे गेंहूमी में गल्ले का व्यापार है ,वहां दाना खरीद-फरोख्त किया जाता है। आज सुबह जब उनके पिताजी अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान के लिए घर से निकले, मब्बी थाना से महज 100 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छीनने का कोशिश किया उसी क्रम में हाथापाई होने के कारण उन्हें गोली मार दी,उनके दाहिने जांघ पर गोली लगी है उन्हें इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच में लाया गया है। दरभंगा सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। प्रशासन मामले की जांच कर रही है।