दरभंगा शहर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल टीबीडीसी रोड लहेरियासराय दरभंगा में प्रदूषण के दूरगामी प्रभाव से अवगत कराने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद तथा ग्राम स्वराज अभियान समिति के अजीत कुमार मिश्र एवं मानव अधिकार युवा संगठन भाग के प्रदेश कानूनी सलाहकार सह अधिवक्ता उदयलाल देव पर्यावरणविद् पंकज कुमार चौधरी विद्यालय निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्य अनुपम कुमारी और मनवाधिकार युवा संगठन के जिला महासचिव धनंजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। अतिथियों को आदर सत्कार विद्यालय निदेशक पंकज कुमार द्वारा पाग चादर और माला पहनाकर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं दे नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से कूड़ेदान के उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल के नुकसान और वृक्षारोपण के लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में दीपक, अमरजीत, विशाल, सौम्या, अपराजिता शालिनी सहित अनेकों बच्चों ने भाग लिया
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal