दरभंगा जे एन यू के छात्र आंदोलन पर सत्तासंपोषित फासीवादी हमले के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च संपन्न जे एन यू के छात्र आंदोलन पर सत्ता संपोषित फासीवादी हमले के खिलाफ जन संस्कृति मंच ,

इंसाफ मंच , एपवा के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक प्रतिवाद मार्च वहुदेशिए भवन से निकलकर आकाशवाणी होते हुए आयकर चौक कॉम भोगेन्द्र झा मूर्ति के सभा मे तब्दील हो गया । सभा को संबोधित करते हुए प्रो कल्याण भारती ने कहा कि मौजूदा फासीवादी सत्ता छात्रों नोजवानो , मजदूर किसानों के तमाम अधिकारों पर हमला कर मुल्क को कॉरपोरेट घरानों तथा पूंजीपति वर्ग के हाथ का कठपुतली बना दिया है ।जिसके खिलाफ तमाम नागरिको को उठ खड़े होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा हाथ जे एन यू के साथ है । जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सुमन ने कहा कि बर्बर फासीवादी सत्ता के दमनात्मक रवैये के कारण जेएनयू सहित तमाम विश्वविद्यालयो के जनवादी छात्र आंदोलनों को कुचल देने का प्रयास जारी है जेएनयू के छात्र आंदोलन को बचाना अपने मुल्क , संविधान, लोकतंत्र, शिक्षा ,रोजगार को बचाना है यह अघोषित आपातकाल के दौर है जिससे मुल्क को बचाना वक्त का तकाजा है । भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार हिटलर मुसोलिनी की फासीवादी बर्बरता से भी खूंखार है । आज महिलाओं को भी पाशविक हवस का शिकार होना पर रहा है। मजदूर किसानों दलितों, अल्पसंख्यक के अधिकारों पर हमले बढ़े है ।और दलित पिछड़े के बच्चे को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही हैं इसका पुरजोर तरीके से विरोध करना होगा ।श्री यादव ने जेएनयू छात्र आंदोलन का संघर्ष आम आदमी के लिए चल रहा है हैम नागरिक उनके साथ है ।मोके पर एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी , इनोस जिला अध्यक्ष केशरी यादव आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस कर्ण, इंसांफ मंच के सुरेंद्र सिंह, रसीदा खातून , रीता साह, मंजू देवी , राजू मंडल ,राम विलाश मंडल भी मौजूद रहे और अध्यक्षता कॉम अशोक पासवान भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य ने की ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal