Breaking News
रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा बच्चियों में सेल्फ डिफेंस का होना जरूरी। डॉ रहमतुल्लाह बेटिया अनमोल रतन है डॉ मंजू सिंह कुंवर सिंह महाविद्यालय में महिला सेल की बैठक प्रधानाचार्य

दरभंगा।

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

दरभंगा news24live 03,12,2019

बच्चियों में सेल्फ डिफेंस का होना जरूरी। डॉ रहमतुल्लाह
बेटिया अनमोल रतन है डॉ मंजू सिंह कुंवर सिंह महाविद्यालय में महिला सेल की बैठक प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में हुई कॉलेज के सभी महिला शिक्षका एकत्र होकर विभिन्न समस्याओं पर प्रधानाचार्य को बताया जिसमें बच्चियों का महाविद्यालय में कम आना बच्चियों के ड्रेस कोड बच्चियों के अंदर शिक्षा का अलख जगाना नियमित वर्ग आना
ऐसा पराया देखा जा रहा है कि बच्चियां जब घर घर से बाहर निकलती हैं कॉलेज जाने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्व उन पर भद्दी कॉमेंट करता है या फिर तंग करने की कोशिश करता है ऐसी परिस्थितियों में लड़कियों को अपना सेल्फ डिफेंस का जो तरीका है उसे अपनाना होगा इसके लिए महिला सेल ने एक सेमिनार का आयोजन करने की योजना बनाई जिसके अंदर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए जाएंगे साथ ही साथ बच्चियों के अंदर सेक्स एजुकेशन पर भी जोड़ दिया जाएगा।


बच्चियां अपने मोबाइल का प्रयोग पढ़ने लिखने एवं जरूरतों के लिए ही करें।

मोबाइल के अंदर घुसे ना रहे इस पर भी विस्तृत रूप से वार्ता की गई।
प्रधानाचार्य ने फीमेल सेल के अलावा फीमेल ग्रीवेंस सेल और फीमेल हैरेसमेंट सेल का भी सेल गठन किया जिसके कनवीनर सीनियर टीचर होंगे और बाकी सदस्य रहेंगे ताके कॉलेज परिसर में किन्ही महिलाओं पर या बच्चियों पर किसी तरह का कोई घटना घटती है तो इसकी जांच निष्पक्ष रुप से फीमेल हैरेसमेंट सेल के द्वारा किया जा सके।
प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने विस्तृत रूप से लड़कियों के समस्याओं तथा रेगुलर बच्चियों पर आधारित सेमिनार करने हेतु महिला सेल से आग्रह किया और लड़कियों के मसले पर महिला सेल को ध्यान देने की अपील की उन्होंने कहा के अगर एक महिला शिक्षित होती है तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है महिलाओं पर शिक्षा की जिम्मेदारी अगर आती है तो वह पूरे समाज को बदल देने की काबिलियत रखेगी
महिला सेल की अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ने विस्तार से सदन को बताया कि महिलाओं के अंदर में जागरूकता लाने हेतु हम लोग इस तरह के कार्य को हमेशा करेंगे।
प्रोफ़ेसर एम के सुल्तानिया महिला सेल की सचिव ने कहा के चु़के मैं साइकोलॉजी की प्रोफेसर हूं इसलिए बच्चियों के साइकोलॉजी को अच्छी तरह जानती हूं मैं भी कोशिश करूंगी के बच्चियों की समस्याओं के आधार पर सेमिनार सिंपोजियम और वार्तालाप होता रहे इससे बच्चियों का मॉरल बूस्ट अप होता है महिला सेल में डॉक्टर डॉ रश्मि शिखा, डॉ अंजना सिंह डॉक्टर प्राची मारवाह, डॉ बिंदु चौहान डॉक्टर मधुश्री, डॉक्टर अनुराधा प्रसाद, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ कविता कुमारी , डॉक्टर संगीता कुमारी, डा. कुमारी साक्षी ,डॉ गुंजन कुमारी और डॉक्टर अनुपम विभा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शांभवी ने किया।

Check Also

 जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का निवारण  

🔊 Listen to this   जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का …

03:21