जिलाधिकारी ने अंगूठे से दर्ज की उपस्थिति

*समाहरणालय में अब बॉयोमेट्रिक सिस्टम से बनेगी उपस्थिति*

डी.एम के कर-कमलों से हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी ने अंगूठे से दर्ज की उपस्थिति

दरभंगा समाहरणालय के सभी कार्यालय के पदाधिकारी, लिपिक एवं अन्य कर्मीगणों की उपस्थिति 06  जून से बॉयोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी, जिसमें उपस्थिति का समय स्वतः दर्ज हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र में निहित निर्देश के आलोक में राज्य के सभी कार्यालयों में BBAS के माध्यम से Biometric Attendance Device लगाने हेतु निर्देश संसूचित है।
जिसके आलोक में 06 जून को जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कर-कमलों से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर सादुल हसन खां, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी, कार्यालय के सभी प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बॉयोमेट्रिक सिस्टम प्रारम्भ हो जाने से प्रशासनिक कार्य प्रणाली में पारदर्शिता की दृष्टिकोण से इसका महत्व है, इससे उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों का निर्वहन समय पर करेंगे, उनमें दायित्व की एक भावना विकसित होगी और सुनिश्चित ढंग से इसका मैनेजमेंट होगा।
उपस्थिति दर्ज करने का एक रजिस्टर मेंटेन करने में जो समय जाया होता है या जो कार्य प्रणाली में कठिनाई होती है, उसका इससे समाधान हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 15 जून तक इस कार्य को सभी कार्यालयों में पूर्ण करा लिया जाए। हम समय पर कार्य पूर्ण करा लेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि विलम्ब से आने पर बॉयोमेट्रिक सिस्टम में समय दर्ज हो जाएगा।
 

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …