Breaking News

 प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का एक प्रतिनिधि मंडल DEO से स्थापना कार्यालय में मिलकर मांगपत्र सौंपा ।

प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट का एक प्रतिनिधि मंडल DEO से स्थापना कार्यालय में मिलकर मांगपत्र सौंपा ।

प्रतिनिधि मंडल में जिल सचिव नन्दन कुमार सिंह, मो0 इमरान, विनोद कुमार भारती, फतह आलम, संतोष मंडल, अश्विनी कुमार राम, चन्द्रकांत चौधरी श्रीनारायण यादव शामिल थे।
वार्त्ता के क्रम में DEO बोलीं कि GOB मद का वेतन भुगतान दो से तीन दिनों में हो जायेगा । बाकी बचे GOB मद का 15% वृद्धि भुगतान के सम्बन्ध में बोली कि विपत्र एक-साथ नहीं भेजने का स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और बाकी बचे सभी का सभी तरह का एरियर मंगवा कर राशि की मांग राज्य सरकार से करेगी l वेतनमद से एरियर का भुगतान नहीं करने पर अड़ी रही ।
नियमित शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन देने के लिये शीघ्र आदेश निकालने का अश्वासन दिया । स्नातक, प्रधानाध्यापक तथा MSCP प्रोन्नति की प्रक्रिया यथा शीघ्र प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।
नियोजित शिक्षकों के EPF कटौती में हो रही गड़बड़ी सुधारने के लिये सम्बंधित लिपिक को निदेश दिया ‘ ।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …