Breaking News

अंग्रेजी केवल भाषा ही नही अपितु वर्तमान युग की व्यवहारिकता भी है।- ए के झा “राजा”

अंग्रेजी केवल भाषा ही नही अपितु वर्तमान युग की व्यवहारिकता भी है।- ए के झा “राजा”

प्रातः आंख खुलने से लेकर रात में बंद होने तक हम प्रतिदिन व्यवहारिक बोलचाल में अंग्रेजी के सैकड़ों शब्दो का प्रयोग करते है लेकिन सही उच्चारण की जानकारी के अभाव में हम अक्सर मजाक के पात्र बन जाते है। अधिकतर परीक्षाओं के साक्षात्कार में बच्चे असफल हो जाते है जिसकी मुख्य वजह हमारे अंदर की अंग्रेजी के प्रति बैठी डर है जिसको निश्चित ही दूर करना आवश्यक है। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा के द्वारा एम आर एम कॉलेज में गर्मी की छुट्टियों में चल रहे निःशुल्क प्रशिक्षण “सर्जना निखार शिविर” में आज दूसरे दिन स्पोकेन इंग्लिश के वर्ग प्रशिक्षण में स्पोकेन हिल के डायरेक्टर ए के झा “राजा सर” ने कहा।
मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षिका आरती महतो ने मिथिला पेंटिंग की महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में कैसे इस दिशा में रोजगार का सृजन कर सकते है एवं इस पर विस्तार से जानकारी दिया।
वही आज सिलाई की प्रशिक्षण दे रही पूजा कश्यप ने सिलाई की बारीकियों से सभी को वर्ग में अवगत करवाया। उन्होंने बताया की हुनर का विकास नियमित अभ्यास से ही संभव है।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूूजा काश्यप, अंजली कुमारी, वैष्णवी कुमारी, आरती कुमारी, अमृता झा, नीली रानी, नगर मंत्री सूरज ठाकुर उपस्थित थे।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …