Breaking News

15 जून एलएनएमयू चलो विशाल छात्र आंदोलन के लिए तैयार हैं एमएसयू दरभंगा म्यूजियम से 10 बजे हजारों छात्र रैली में निकलेंगे विश्वविद्यालय की ओर

15 जून एलएनएमयू चलो विशाल छात्र आंदोलन के लिए तैयार हैं एमएसयू
दरभंगा म्यूजियम से 10 बजे हजारों छात्र रैली में निकलेंगे विश्वविद्यालय की ओर

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं की 15 जून को होने वाले विशाल छात्र आंदोलन का तैयारी संगठन ने कर लिया हैं हजारों की संख्या में छात्र बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं जिसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं इस बाबत राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा पिछले एक महीना से संगठन के द्वारा आंदोलन के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं लगभग 50 हजार छात्रों तक हम अपनी बातो को रख आये हैं दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडो से छात्र इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लगातार विश्वविद्यालय में फैली अराजकता अनियमितता कुव्यवस्था भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन होने के लिए जा रहा हैं हजारों हजार की संख्या में छात्र इस आंदोलन में शामिल होकर 3 साल का डिग्री 3 साल में और 2 साल का डिग्री 2 साल में लेने का काम करेंगे हमारी मांग हैं की एकेडमिक कैलेंडर का पालन किया जाए तत्काल छात्र संघ चुनाव का घोषणा हो डिस्टेंस और लॉ में पढ़ाई चालू हो कॉलेज और डिपार्टमेंट में प्रोफेसर की बहाली हो इसके लिए छात्र 15 जून को दरभंगा म्यूजियम से बैनर पोस्टर झंडा हाथ में लेकर विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे हजारों छात्र विश्वविद्यालय पहुंच कर अपनी मांगो के समर्थन में आंदोलन करने का काम करेंगे संगठन के तरफ से सभी एमएसयू सेनानीयों को इस बाबत जिम्मेवारी सौंप दिया गया हैं प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न गांव से छात्र विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन में शामिल होंगे विभिन्न कोचिंग संस्थान से विभिन्न कोर्स के छात्र इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी मांग रखने का काम करेंगे लोकतान्त्रिक तरीके से और शांतिपूर्ण तरीके से यह छात्र आंदोलन किया जाएगा आंदोलन में शामिल होने के लिए छात्रों के लिए 4 ट्रैन रूट भी तैयार किया गया हैं सोशल साइट्स पर छात्र 15 जून एलएनएमयू चलो के लिए ट्विटर ट्रैंड भी चला रहे हैं कहा 4 लाख छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया जा रहा हैं इसी के विरोध में संगठन 15 जून को विश्वविद्यालय पहुंच आंदोलन करने का काम करेगा जब तक छात्रों के सभी समस्याओं का निदान नहीं हो जाता हमारी सभी मांग पूरा नहीं कर लिया जाता तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे इस आंदोलन में संगठन के राष्ट्रीय टीम प्रदेश टीम विश्वविद्यालय टीम जिला टीम प्रखंड टीम समेत पंचयात टीम दिन रात लगे हुए हैं कहा यह आंदोलन बिहार की राजनीति को हिला कर रखने का काम करेगा पढ़े लिखें नौजवान अब इस व्यस्था से सवाल करने का काम करेंगे आखिर क्यों 3 साल का डिग्री 5 साल में छात्रों को दिया जाता हैं आखिर 14 अरब रुपया का बजट इस विश्वविद्यालय में जाता कहा हैं आप सभी पत्रकार बंधु से निवेदन हैं की आप भी इस आंदोलन में शामिल होकर छात्रों की आवाज को जन जन तक पहुंचाने में हमारे साथ आये

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …