- दरभंगा जदयू नेता एवं ठेकेदार की हत्या मामले में उसके ड्राइवर सहित 3 साथी गिरफ्तार ड्राइबर

की मिलीभगत से हुई जदयू नेता सह ठेकेदार की हत्या, शव के साथ गाड़ी बरामद।
दरभंगा: मंगलवार करीब दस बजे एपीएम थानाक्षेत्र में जदयू नेता सह ठेकेदार हायाघाट के औलियाबाद निवासी सैफ अली उर्फ मुन्ना के हत्या कर गाड़ी सहित लाश गायब करने की घटना का पटाक्षेप हो गया है। घटना के आठ घण्टे के अंदर पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करके गाड़ी सहित लाश बरामद कर लिया तथा साजिश में शामिल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी बाबूराम ने बताया कि उक्त मामले में मृतक के ड्राइवर रिज़वान खां ने अपना अपराध कबूल करते हुए पूरी कहानी बता दी तथा स्कार्पियो सहित शव को रघेपुरा के निकट अब्दुल्ला चौक से बरामद करवा दिया है। मृतक के गांव के ही दो अन्य अभियुक्तों अमीरुल तथा शमीम ने ड्राइवर की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया। पूर्व से परिचित होने के कारण मृतक ने दोनों को लिफ्ट मांगने पर अपनी गाड़ी में बैठाया।
अशोल पेपर मिल के पास आकर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार उन्होंने मृतक को गोली मार दी। दोनों ने ड्राइवर की मदद से गाड़ी सहित डेड बॉडी को अब्दुल्ला चौक के पास एक स्थान पर छिपा दिया। ड्राइवर ने पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार वापस आकर मृतक के अपहरण का नाटक रचकर पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह किया। बता दे यह सारा मामला प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी आरोपियों का कहना था जो मेरी बहन को लेकर 2 महीने से यह मृतक फरार था बार बार कहने पर भी वह मेरी बहन को नहीं वापस कर रहा था जिसको लेकर बदले की भावना से हमने उसकी हत्या की बता दें मृतक मुन्ना का भी अपराधिक इतिहास रहा है एवं मृतक के बारे में लोग बताते हैं जोया अय्याशी करने का काम करता था कई लड़की एवं महिलाओं से इसका अवैध संबंध भी था बता दें मृतक एवं सभी आरोपी एक ही गांव के हैं और सब एक दूसरे को जानते भी थे चार आरोपी में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपया 7 मोबाइल एवं एक पिस्टल दुगोली भी बरामद हुआ है।
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि इस घटना में और अभियुक्तों की जांच तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कारवाई की जा रही है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal