छातापुर में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, शामिल हुए जिलाध्यक्ष छातापुर – सुपौल से सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट

छातापुर में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, शामिल हुए जिलाध्यक्ष

छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार स्थित शिशुपाल सिंह बच्छावत के आवास परिसर में प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष बिमल कुमार यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पार्टी कार्यक्रयाओं के साथ हुई यह बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी 27 जून को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष केंद्र सरकार की के द्वारा आने शक्ति का गलत प्रयोग करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पार्टी की ओर से निर्धारित की गई है। जिसमे क्षेत्र के सभी कार्यक्रयाओं को तन मन धन के साथ समर्पित होकर शामिल होते हुए धरना को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण ही आज सेना बनने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने शक्ति का गलत प्रयोग करते हुए ईडी का गलत इस्तेमाल कर अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी को फंसाने की साजिश की जा रही है। इतना ही नही अग्नि पथ के अनुसार अग्निवीरों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर सेना के अभ्यर्थियों के साथ छलावा करने का कार्य किया है। केंद्र सरकार जान बूझ कर ऐसी योजना लाती है जो विवादित हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोई नही कानून तथा योजना बनाने से पूर्व आम जनता की राय जानने की कोशिश भी नही करते बल्कि अपने मन मर्जी से योजना व कानून बनाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर ताजा मामला अग्नि पथ व अग्निवीर योजना है। जबकि कृषि कानून वाली बात भी सभी जानते ही है। आखिर क्यों ऐसे स्किम योजना व कानून उनके द्वारा बनाई जाती है जिसका पुरजोर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्य मुद्दा से लोगों को भटकाने को लेकर भी ऐसे कार्य कर रहे है। देश मे बेरोजगारी सबसे बड़ी मुद्दा गया। इसपर काम नही हो रही है। महंगाई को कम करने के तरफ सरकार की कोई ध्यान नही है। बस नए नए कानून व स्किम लाकर विवाद उत्पन्न करने का कार्य हो रहा है। यही सभी मुद्दों को लेकर आगामी 27 जून सोमवार को दिन में पार्टी कार्यक्रयाओं द्वारा समाहरणालय सुपौल के आगे एक दिवसीय धरना सह सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें पूर्व सांसद रंजीत रंजन भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं के आवाज में हुंकार भरने का कार्य करेगी। जिसमे सभी कार्यकर्ता शामिल होकर कांग्रेस कमिटी की जट्टानी एकता को दिखाने का कार्य करेंगे। मौके पर शुशील कुमार मंडल, ललन कुमार यादव, मजहरुल हक खा, शिशुपाल सिंह बच्छावत, शेख जईम, अखिलेश मिश्र, रहुल्ला अंसारी, शेख सलाम, मोजाहिर, सुनील कुमार, जगरनाथ सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …