मोहनपुर, समस्तीपुर
जीएमआरडी कॉलेज में स्थगित छात्रसंघ चुनाव पुनर्मतदान 12 दिसंबर और मतगणना 13 दिसंबर
स्थानीय
जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर में 01 दिसंबर 2019 को छात्रसंघ चुनाव 2019-2020 के दौरान हंगामा के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। पुनर्मतदान की घोषणा 06 दिसंबर 2019 को संपन्न कराने की सूचना दी गई जिसे विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा। अध्यक्ष, छात्र कल्याण और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सारी लिखित सूचना दी गई। अध्यक्ष, छात्र कल्याण ने जीएमआरडी कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र के माध्यम से चुनाव कोर कमिटी के सदस्यों के साथ दिनांक 04 दिसंबर 2019 को शाम 04 बजे माननीय कुलपति महोदय के समक्ष उपस्थित होकर पुनर्मतदान की रुपरेखा तय करने का पत्र दिया। कुलपति महोदय के निर्देशानुसार जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर की स्थगित छात्रसंघ चुनाव 2019-2020 को लेकर नौ सदस्यीय चुनाव संचालन कोर कमिटी की बैठक हुई। अध्यक्ष, छात्र कल्याण, प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी, मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी, प्रोफेसर चंद्रभानू प्रसाद सिंह की उपस्थिति में कुलपति महोदय ने कहा कि स्थगित छात्रसंघ चुनाव 2019-2020 को 15 दिसंबर 2019 से पहले हर हाल में संपन्न करवाना होगा। जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर की कोर कमिटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुनर्मतदान 12 दिसंबर 2019 को सबेरे 10 बजे से शाम 04 बजे तक और मतगणना 13 दिसंबर 2019 को 10 बजे से मतगणना समाप्ति तक होगी। 14 दिसम्बर को 12 बजे विजयी उम्मीदवारों को प्रधानाचार्य कक्ष में प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। 15 दिसम्बर 2019 को विश्वविद्यालयी छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित तीन कांउसिल मेंबर भाग ले सकेंगे। नौ सदस्यीय चुनाव संचालन कोर कमिटी के सदस्य क्रमशः डॉ घनश्याम राय, प्रधानाचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी, प्रोफेसर रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार, डॉ लक्ष्मण यादव, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्या प्रताप, रामदयाल राय, दीनानाथ साहु एवं कृष्ण भगवान चौधरी उपस्थित थे। जिलाधिकारी, समस्तीपुर, पुलिस आरक्षी अधीक्षक, समस्तीपुर, अनुमंडलाधिकारी, शाहपुर पटौरी, पुलिस उपाधीक्षक, पटौरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, मोहनपुर, थाना प्रभारी, ओ पी, मोहनपुर से मिलकर सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा देने की मांग की जाएगी।
भवदीय
डॉ घनश्याम राय
प्रधानाचार्य