ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के कर-कमलों द्वारा चार वर्षीय बी.ए.-बी.एड. एवं बी.एससी.-बी.एड. में नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) का उद्घाटन कर लाइव किया गया। इस अवसर पर कुलपति
ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वेबसाइट एवं आवेदन प्रपत्र को सरल बनाया गया है। अभ्यर्थी आसानी से अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। कुलपति महोदय ने कहा कि यह तीसरी बार है कि आवेदन शुल्क में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम कार्य का सफलतापूर्वक निष्पादन करेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को कामयाब होने की शुभकामनाएं देता हूं।
ललित नरायाण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षों से लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है। इस बार भी माननीय कुलपति के दिशा-निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काऊंसेलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जायेंगे।
सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 01.07.2022 से आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 01.08.2022 है। एडमिट कार्ड दिनांक 18.08.2022 से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 21.08.2022 (रविवार) है। परीक्षा दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में आयोजित होंगी।
प्रो. सिंह ने कहा कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. कोर्स पूरे सूबे में बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर; शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली एवं माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी इन चार महाविद्यालय में संचालित हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetintbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर वित्त पदाधिकारी कैलाश राम, दो वर्षीय बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार मिलन, मिर्जा रुहुल्लाह बेग, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. जिया हैदर व अन्य उपस्थित थे।