Breaking News

श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक* *पहली बार किसी डीएम ने मंदिर में हुई बैठक में की शिरकत

श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक* *पहली बार किसी डीएम ने मंदिर में हुई बैठक में की शिरकत

दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के न्यास समिति द्वारा आज मंदिर परिसर में अवस्थित सभागार में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी दरभंगा सह न्यास समिति के पदेन सचिव राजीव रौशन के द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में आयोजित श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक में पहली बार किसी जिलाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में मंदिर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिनमें नौका विहार में बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क 50 रुपये प्रति टिकट को घटाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व कल्याण कार्य हेतु जन कल्याण समिति बनाई गयी, जो जन सुविधा एवं जनकल्याण के कार्यों की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी।
बैठक में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमला कांत झा एवं कार्यकारी सचिव सह कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय श्रीपति मिश्र, मंदिर के प्रबंधक, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

 

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …