Breaking News

सर्जना निखार शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह

सृजनशीलता के साथ राष्ट्र प्रथम का भाव सिखाती है एबीवीपी: साक्षी सिंह

सर्जना निखार शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा 5 जुलाई को सर्जना निखार शिविर के समापन समारोह में विविध विधाओं से सजी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् समापन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सदैव से ही छात्र-छात्राओं की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने तथा उनके अंदर के राष्ट्रभाव को जागृत व प्रकट करने का अवसर देते रही है। युवाओं की शक्ति को रचनात्मक गतिविधियों में लगाकर राष्ट्र हित के लिए तैयार करने वाला विश्वविद्यालय है विद्यार्थी परिषद्। जहां एक तरफ ‘मिशन साहसी’ के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने लाखों छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने व आत्मविश्वास पैदा करने में सफलता पाई है वहीं ऋतुमती अभियान के माध्यम से महिला स्वास्थ्य के लिए मुहिम चला रखा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के मत, पंथ, संप्रदाय से निरपेक्ष होकर अभाविप सदैव ही राष्ट्र प्रथम का भाव सिखाने वाले संगठन का नाम है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्।

विशिष्ट अतिथि कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने संबोधित करते हुए पिछले 15 वर्षों से अभाविप दरभंगा के द्वारा सतत् रूप से आयोजित होते आ रहे “सर्जना निखार शिविर” की सराहना की तथा प्रशिक्षकों को जामवंत तो शिक्षार्थियों को हनुमान की संज्ञा दी। कला को ईश्वर की कृति बताते हुए प्रशिक्षित छात्राओं के कला प्रदर्शन व प्रदर्शनी की उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा कि।

कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि विगत 15 वर्षों से पूरे भारत भर में दरभंगा इकाई के कार्यक्रम सर्जना निखार शिविर की चर्चा होती है। पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस शिविर में छात्राओं के अंदर की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनको विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पिछले 2 वर्ष में इस शिविर का आयोजन नहीं हो पाया था। पुनः शुरू हुए इस शिविर में सैकड़ों छात्राएं हिस्सा ली हैं।

विभाग संयोजक उत्सव परासर ने बताया कि 2 वर्षों के बाद आयोजित हो रहे इस शिविर में उत्साह पूर्ण ढंग से छात्राएं भाग ली हैं तथा इसके समापन समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी, प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय जी की विशेष उपस्थिति से जिले भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दिखी है।

जिला संयोजक हरिओम झा तथा नगर सह मंत्री अणिमा सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया। समापन समारोह में विविध विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दर्जनों छात्राएं अपने संगीत, नृत्य, पेंटिंग, सिक्की आर्ट, भाषण कला, समाचार लेखन आदि कौशल का प्रदर्शन की तथा अपना अनुभव प्रकट किया।

कार्यक्रम में विविध विधाओं का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों यथा आरबी ठाकुर, अनुराधा लाला, मोहित पाण्डेय, श्रेया सिंह, ए के झा, प्रजेश कुमार झा, राहुल सिंह, अनामिका कुमारी, आंचल कुमारी, सत्येन्द्र झा, विशाल कुमार, संतोष दत्त झा आदि को सम्मानित किया गया।

नगर मंत्री सूरज ठाकुर ने मैथिली भाषा में बोलते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के आयोजन में नीली रानी, दीपशिखा, गुड़िया, सिम्मी ठाकुर, काजल, निधि, राहुल सिंह, अनीश श्रीवास्तव, कौशल झा, रवि यादव, अमित शुक्ला, अमित वत्सल, वागीश झा, ऋषिकेश आचार्या, राघव आचार्य, आनंद कुमार, शुभम चौधरी, सूरज चौधरी, नीतीश मिश्रा, उज्ज्वल राज, शिव सुंदर कुमार, सुमित सिंह, आशुतोष गौरव, सुमन सिंह, आर्यन सिंह, सुमित मिश्रा, नीली, मंगल जी, राजेश कुमार आदि का विशेष योगदान के साथ उपस्थित रहे।
वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …