सुपौल: प्रधानाध्यापक के पद पर बिपिन ने किया पदभार ग्रहण, शिक्षकों ने दी बधाई

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महद्दीपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित रहे तेज तर्रार और मृदुभाषी शिक्षक बिपिन कुमार ने मंगलवार को मध्य विद्यालय भीमपुर के प्रधानाध्यापक पद का प्रभार ग्रहण कर लिया।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने श्री कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।शिक्षकों ने कहा कि श्री कुमार मृदुभाषी शिक्षक हैं। जिनके प्रधानाध्यापक बनने पर विद्यालय में और बेहतर तरीके से शैक्षणिक माहौल का निर्माण होगा।वहीं पदभार ग्रहण के दौरान श्री सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों,अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर विद्यालय की समयाओं और विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। मालूम हो कि बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक- स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं प्रोन्नति नियमावली-2018 के कंडिका-5 में निहित प्रावधान के आलोक में जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति, सुपौल के द्वारा गत 25 जून को एक बैठक आहुत की गई थी जिनमें ऐच्छिक स्थानांतरण के तहत श्री कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महद्दीपुर से मध्य विद्यालय भीमपुर में स्थानांतरण किया।मौके पर शिक्षक अरविन्द कुमार, मणिबोध कुमार सिंह, अनुपम कुमारी, मीना कुमारी, विभा कुमारी, रंजू कुमारी, वीणा कुमारी, चंद्रकला सिन्हा, राम कुमार, अनंदी प्रसाद, अनिल भगत, विजेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal