हनुमाननगर प्रखण्ड के पटोरी ग्राम पंचायत में मिशन 200 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाव प्रक्रिया का हुआ शुभारंभ
*बेनीपुर के .विधायक, डी.एम व डी.डी.सी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
दरभंगा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-फेज 2 के अन्तर्गत 06 जुलाई 2022 को हनुमाननगर प्रखण्ड के पटोरी ग्राम पंचायत में मिशन 200 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाव प्रक्रिया कार्यक्रम का शुभारंभ बेनीपुर के माननीय विधायक विनय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, निदेशक, जि.ग्रा.वि.अभि. गणेश कुमार, हनुमाननगर/बेनीपुर प्रमुख एवं पंचायत मुखिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर व वर्चुअल संवाद के माध्यम से किया गया।
मिशन 200 वार्डों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान श्री विनय कुमार चौधरी, माननीय विधायक बेनीपुर, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पटोरी ग्राम पंचायत के पटोरी ग्राम में पूर्णतः निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निरीक्षण किया गया एवं फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम के शुभ अवसर मिथिला की संस्कृति के अनुरूप माननीय विधायक एवं जिला से आये पदाधिकारी गण को पाग और चादर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक, बेनीपुर द्वारा अपने सम्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा स्वच्छता के नये-नये आयामो की चर्चा की गयी।
उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में बताया की लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-फेज 2 के अंतर्गत दरभंगा जिले के सभी प्रखंडो के कुल चयनित पचास ग्राम पंचायतों के 200 वार्डों में वर्चुअल संवाद के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाव प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया की शहरों की तरह हर घर में दो डस्टवीन दिया जायेगा, जिसमें घर में उत्पन्न होने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टवीन में रखा जायेगा, चौक-चौराहे पर सामुदायिक डस्टवीन लगाया जायेगा साथ ही घर से निकलने वाले कचरे को प्रत्येक वार्ड पर निर्धारित ठेला रिक्सा व ई-रिक्सा की मदद् से कचरा प्रसंस्करण इकाई पर लाया जायेगा और समुचित निपटान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मध्य भाग में जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने सम्बोधन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन में Biodegradeable
(बाइओडिग्रेड्डबल) और Non biodegradeable( नॉन बाइओडिग्रेड्डबल) की चर्चा करते हुए लोगों के समक्ष रखे और साथ ही उन्होंने तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर बताते हुए कहा की Grey Water और उसका प्रबंधन के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर पटोरी ग्राम पंचायत के 05 चयनित ग्रामीणों को ब्लू एवं हरा घर-घर डस्टवीन माननीय विधायक, बेनीपुर, जिला पदाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त महोदया एवं पंचायत मुखिया के द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर बेनीपुर के मा0 प्रमुख चौधरी मुकुन्द राय, हानुमाननगर के मा0प्रमुख संतोष कुमार राय, मुखिया श्रीमती माधुरी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनैन अनवर, जिला समन्वयक प्रभाष चन्द्र, संदीप कुमार जिला सलाहकार व प्रखंड समन्वयक श्रीमती ईशीता/चंदन कुमार/अविनास कुमार राम व आस-पड़ोस के मुखिया एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।