Breaking News

मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर लोगों ने की धुनाई चोर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से हुआ फरार

मोटरसाइकिल चोर को पकड़ कर लोगों ने की धुनाई चोर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से हुआ फरार


गाड़ी लेकर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों के द्वारा हल्ला करने पर चोर गाड़ी छोड़कर भागा

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मुख्य सड़क किनारे लगी साइड में लगी पैशन प्रो मोटरसाइकिल को चोर लेकर भाग रहे थे। वही स्थानीय लोगों के द्वारा हल्ला किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने रामबाग परिसर के मूवी प्लानेट हॉल के निकट एक जलकुंभी में चोर को मोटरसाइकिल घुसाते देखा हल्ला होने पर लोगों ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी इस घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने चोर को छोड़ दिया चोर ने आराम से गाड़ी लेकर धीरे-धीरे भाग रहे थे। और कुछ दूरी पर जाकर एक मकान के साइड में गाड़ी को लगा कर चलते बने इसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना को फिर दी गई। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने वहाँ पहुच कर मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले आई

यह गाड़ी रंजन कुमार पिता रवि शरण श्रीवास्तव की है। जो बेतिया के निवासी है दरभंगा b.ed की परीक्षा दिलवाने आए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया यह गाड़ी चोर नगर थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक निवासी स्वर्गीय राजा मंडल के पुत्र विक्की कुमार मंडल है। जो गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे।

Check Also

• नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन • मेला में 354 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया

🔊 Listen to this   • नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन   • …

13:57