मध्य विद्यालय पहुंच मुखिया अजय कुमार ठाकुर ने बच्चों के लिए बन रहे मध्यान भोजन को खुद खाकर टेस्ट किया।

दरभंगा सदर प्रखंड के शीशों पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतका का औचक निरीक्षण मुखिया अजय कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया। जहां उन्होंने कक्षा में पंखा नहीं लगे रहने के कारण छात्रों को हो रही परेशानी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया विद्यालय तक पहुंच पद चारदीवारी एवं अन्य विकास संबंधित चर्चा प्रधान शिक्षक के लिए समाधान हेतु अवगत कराया एवं विद्यालय में बन रहे बच्चों के लिए मध्यान भोजन को मुखिया अजय कुमार ठाकुर सरपंच अरमान खान सहित जनप्रतिनिधियों ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान बनने वाले मध्यान भोजन के गुणवत्ता के लिए खुद भोजन ग्रहण कर टेस्ट किये।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal